EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL खेल चुके क्रिकेटर को पाकिस्तान ने बनाया कोच, टेस्ट क्रिकेट में लेगा गिलेस्पी की जगह


Azhar Mahmood appointed as Pakistan’s interim red-ball head coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2019 से अब तक पीसीबी ने 10 कोच नियुक्त किए हैं. तो इस हिसाब से यही लगता है कि पाक टीम का कोच बनना शायद आसान है, लेकिन उस पद पर टिके रहना ज्यादा मुश्किल है. तमाम विवाद के बाद जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तानी टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद आकिब जावेद को अंतरिम कोच नियुक्त किया गया. हालांकि अब एक बार फिर से अंतरिम कोच को नियुक्त किया है. इस पद पर सोमवार को पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया और वह अपने मौजूदा अनुबंध समाप्त होने तक इस पद पर बने रहेंगे. उनका मौजूदा अनुबंध अगले साल अप्रैल तक है.

महमूद ने पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ सभी प्रारूपों में सहायक कोच के रूप में दो साल का अनुबंध किया था. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी (टेस्ट) और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (सीमित ओवर) मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ थे. यह दोनों हालांकि बाद में अपने पद से हट गए थे. पीसीबी ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के रूप में सेवाएं देने वाले अजहर लंबे समय से टीम की रणनीतिक संरचना का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. खेल की उनकी गहरी समझ, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्यक्ष अनुभव और इंग्लिश काउंटी सर्किट में सिद्ध सफलता उन्हें इस भूमिका के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है.” PCB ने यह भी उल्लेख किया, “उनकी टेस्ट क्रिकेट की पृष्ठभूमि को दो काउंटी चैंपियनशिप खिताबों से बल मिलता है, जो उनके नेतृत्व, रणनीतिक कौशल और उत्कृष्टता के प्रति अडिग समर्पण को दर्शाता है.”

Azhar mahmood appointed as pakistan’s interim red-ball head coach. Image: x

महमूद का कोचिंग करियर

अजहर महमूद के पास कोचिंग का व्यापक अनुभव है. उन्होंने 2016 से 2019 तक पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में सेवाएं दी हैं. साल 2023 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी पाकिस्तान टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स जैसी टीमों के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है. वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.

अजहर महमूद का क्रिकेट करियर

पचास वर्षीय महमूद ने 1996 से 2007 के बीच पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट और 143 एकदिवसीय मैच खेले. जिसमें उन्होंने क्रमशः 900 रन व 39 विकेट और 1521 रन व 123 विकेट हासिल किए. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और चार अर्धशतक हैं. वो 2012, 2013 और 2015 में आईपीएल का हिस्सा भी रहे. उन्होंने पंजाब किंग्स (2012-13) और कोलकाता नाइट राइडर्स (2015) के लिए खेला. कुल 23 आईपीएल मैचों में उन्होंने 29 विकेट और 388 रन बनाए. 

टेस्ट टीम को तैयार करना होगी चुनौती

अब अजहर महमूद की पहली चुनौती नई आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के तहत पाकिस्तान की टेस्ट टीम को तैयार करनी होगी, जिसकी शुरुआत इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे से होगी, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी वॉइट बाॉल टीम के लिए माइक हेसन को कोच बनाया है. 

कभी 600 रूपये के लिए फिल्मों में काम करता था यह क्रिकेटर, अब है चैंपियन ऑफ चैंपियंस

इस वर्ल्ड कप होस्ट देश पर लग सकता है बैन, ICC इस वजह से उठा सकता है बड़ा कदम

आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI, बड़े नाम रहे गायब, इन 11 खिलाड़ियों को मौका देकर चौंकाया

The post IPL खेल चुके क्रिकेटर को पाकिस्तान ने बनाया कोच, टेस्ट क्रिकेट में लेगा गिलेस्पी की जगह appeared first on Prabhat Khabar.