AB de Villers on Jasprit Bumrah Workload Management: भारत ने जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया था, उससे पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. इसके बाद टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई. एक युवा टीम का इंग्लैंड में सीरीज जीत का 17 साल का सूखा समाप्त करने में सबसे बड़ा दारोमदार जसप्रीत बुमराह पर आ गया. उनके नेतृत्व में गेंदबाजी आक्रमण ही भारत की जीत का सूत्रधार बन सकता है. लेकिन बुमराह के इस दौरे पर सभी पांच मैच खेलने पर संशय है और इस बारे में टीम मैनेजमेंट ने पहले ही सूचित कर दिया था. उनके वर्कलोड को देखते हुए 3 टेस्ट मैच खेलने पर ही सहमति बनी थी. हालांकि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान और आईपीएल के दिग्गज एबी डिविलियर्स का मानना है कि बुमराह को पहले से तय तीन मैचों की बजाय सभी पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए, उन्होंने इसके लिए अपने टीम के साथी डेल स्टेन का उदाहरण दिया.
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “वह इस समय शायद सभी फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. ऐसे में उन्हें कब और कैसे आराम दिया जाए, यह तय करना बहुत मुश्किल हो जाता है. मेरे अनुसार, टेस्ट क्रिकेट इस खेल का सबसे श्रेष्ठ फॉर्मेट है. खासकर यह टेस्ट सीरीज तो ऐसी है, जिसमें उन्हें सभी पांच मैचों के लिए तैयार किया जाना चाहिए था.”
स्टेन को कैसे तैयार करते थे प्रोटियाज?
40 वर्षीय डिविलियर्स ने इस स्थिति की तुलना दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन से की, जिनका वर्कलोड और चोट का इतिहास काफी हद तक बुमराह जैसा ही रहा है. उन्होंने कहा, “हम डेल स्टेन के साथ भी ऐसा ही करते थे. उन्हें कम महत्वपूर्ण टी20 और वनडे सीरीज में आराम देते थे और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ विदेशी टेस्ट सीरीज के लिए तैयार करते थे. कुछ हद तक न्यूजीलैंड भी, उस समय की रैंकिंग के अनुसार.”

क्या बुमराह का वर्कलोड गलत तरीके से मैनेज हो रहा है?
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में संभावित रूप से न खेलना एक बड़ी बहस का विषय बन गया है, खासकर जब यह सीरीज बेहद अहम है और वहां की पिचें उनकी गेंदबाजी शैली के लिए अनुकूल मानी जाती हैं. हालांकि डिविलियर्स इस फैसले की पृष्ठभूमि को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे, लेकिन उन्होंने यह संभावना भी खारिज नहीं की कि यह किसी चिकित्सकीय सलाह का हिस्सा हो सकता है. उन्होंने कहा, “तो मैं नहीं कह सकता कि यह वर्कलोड का गलत प्रबंधन था या यह इसलिए था क्योंकि वह हाल ही में चोट से लौटे हैं और आईपीएल को एक तरह से वॉर्मअप के रूप में लिया गया.”
अगर फिट हैं बुमराह तो खेलना चाहिए
उन्होंने आगे कहा, “शायद उन्होंने किसी सर्जन से सलाह ली हो, जिसने उन्हें सभी पांच टेस्ट मैच खेलने से मना किया हो. उस सलाह का सम्मान किया जाना चाहिए और अंततः टीम इंडिया पर निर्भर है कि वे उन्हें सही तरीके से मैनेज करें.” डिविलियर्स ने एक तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “इससे बड़ी सीरीज केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ही हो सकती है. अगर वे फिट हैं, तो उन्हें खेलना चाहिए और अगर नहीं तो मैं उनकी सावधानी को समझता हूं.”
Jasprit Bumrah bowling at the nets.
🎥 : Sahil Malhotra#ENGvIND pic.twitter.com/BPoFQkkIA5
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) June 28, 2025
नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए थे बुमराह
डिविलियर्स ने हालांकि अंत में मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत इंग्लैंड को भ्रम में रख रहा हो, बुमराह को आराम देने की बात कहकर उन्हें सभी पाचों मैच खिला दे. हो सकता है यही प्लान हो. भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है. दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबैस्टन में खेला जाएगा, लेकिन बुमराह इस मैच का हिस्सा होंगे या नहीं, अभी भारत ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, हालांकि शनिवार को बुमराह ने नेट्स में प्रैक्टिस की थी. ऐसे में उनके खेलने की संभावनाओं को खारिज भी नहीं किया जा सकता.
2023 विश्व कप के बाद कोच द्रविड़ देना चाहते थे इस्तीफा, फिर रोहित ने कही ये बात और मान गए ‘द वाल’
केशव महाराज ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज
Shefali Jariwala की मौत के बाद, भारतीय क्रिकेटर के साथ डांस का पुराना वीडियो वायरल