EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टीम इंडिया से शर्मनाक हार, फिर ICC की मार; इंग्लैंड की टीम को लगा दोहरा झटका


INDW vs ENGW: इंग्लैंड की महिला टीम को शनिवार को भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 97 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को इस हार के बाद दोहरा झटका लगा है. टीम पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया जिसमें मेहमान टीम ने 97 रन से जीत हासिल की थी. एमिरेट्स आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल ऑफ मैच रैफरी की हेलेन पैक ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के बाद इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया. मैच में स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना ने 51 गेंद पर शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने 200 पार का स्कोर बनाया. Shameful defeat from Team India then ICC fine

मैच फीस का 10 फीसदी लगा जुर्माना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित है जिसके अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.’ इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने यह उल्लघंन स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

भारत ने बनाए थे 210 रन

मैदानी अंपायर जैकलीन विलियम्स और जेम्स मिडलब्रुक, तीसरे अंपायर सू रेडफर्न और चौथे अंपायर अन्ना हैरिस ने आरोप तय किए. बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित भारत ने कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना के 112 रन से पांच विकेट पर 210 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गई थी जिससे भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. दूसरा मैच मंगलवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा. भारतीय टीम पूरे जोश में है और पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए दम लगाएगी.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर

मैच के बारे में विस्तार से बात करें तो मंधाना (112) के शतक के बाद डेब्यू करने वाली स्पिनर श्री चरणी (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है. मंधाना इस तरह हर प्रारूप में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ पारी है. मंधाना ने इस तरह हरमनप्रीत कौर की 103 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया. मंधाना की पारी में 15 चौके और तीन छक्के आए.

ये भी पढ़ें…

दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के लिए आई पैरवी, अजहरुद्दीन का प्लेइंग XI पर सुझाव

बुमराह से डरा हुआ था यह इंग्लिश बल्लेबाज, नई गेंद आने से पहले खत्म करना चाहता था खेल