EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किस बात तल्खी? शुभमन गिल ने किया ऋषभ पंत को इग्नोर, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे, Video


IPL 2025 Shubman Gill Ignores Rishabh Pant: गुरुवार को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने गुजरात को धूल चटा दी. इस हार का असर सीधा गुजरात टाइटंस के पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहने के सपने पर हुआ है. अगर गुजरात पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहती तो उन्हे फाइनल खेलने के दो मौके मिलते पर अब उन्हें इसके लिए आरसीबी और पंजाब के मैचों के निर्णय पर निर्भर रहना होगा. इस मैच में दो युवा कप्तानों के बीच भिडंत हुई, जिसमें पंत ने बाजी मारी. हालांकि हार के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंत और गिल के बीच ऐसा मोमेंट बना, जिसने फैंस को अचंभे में डाल दिया. दोनों खिलाड़ी जब हाथ मिला रहे थे, तो गिल ने ऐक्शन से ऐसा लगा कि वे पंत को इग्नोर कर रहे हैं. 

दरअसल जब गिल और पंत हाथ मिला रहे थे तब पंत शुभमन से कुछ कह रहे थे. पर शुभमन उनकी पूरी बात सुने बिना ही आगे बढ़ गए. मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी हाथ मिल रहे थे तो ऐसा लगा जैसे शुभमन पंत को नजरंदाज कर रहे हों. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने शुभमन पर खूब कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने गिल के बर्ताव की काफी आलचना की. दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान की दौड़ में सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें हैं. लोगों ने इस बात को भी निशाना बनाया कि तल्खी कहीं इस बात के लिए तो नहीं. 

एक यूजर ने लिखा, मैच के बाद शुभमन गिल ने ऋषभ पंत को नजरअंदाज किया!!!

LSG vs GT मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक (117 रन, 64 गेंद) और निकोलस पूरन (नाबाद 56 रन) के साथ उनकी 121 रन की साझेदारी की मदद से गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया. मार्श ने एडेन मार्करम (36) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े और लखनऊ ने दो विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात की टीम शाहरुख खान (57) और रदरफोर्ड (38) की दमदार पारियों के बावजूद 202 रन ही बना सकी. विल ओ’रोर्के (3 विकेट) और आवेश खान (2 विकेट) की गेंदबाज़ी ने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई.

इस हार के बावजूद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है, जबकि लखनऊ की टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी. टाइटंस की शुरुआत गिल और साई सुदर्शन ने तेज की थी, लेकिन मिडल ओवरों में विकेट गिरने से रन गति धीमी पड़ी. रदरफोर्ड और शाहरुख ने कुछ देर मुकाबला जीवित रखा, लेकिन अंत में ओरोर्के और आवेश की गेंदबाजी ने मैच लखनऊ के पक्ष में कर दिया. दोनों टीमों का एक-एक मैच अब भी बाकी है. गुजरात टाइटंस 25 मई को सीएसके के खिलाफ, तो एलएसजी 27 मई को आरसीबी के खिलाफ मैच खेलेगी. 

रिपोर्ट- ऋषिका पोद्दार. 

ICC ने ढूंढ निकाला तोड़, भारत-पाकिस्तान तनाव में भी हो सकेगा वर्ल्डकप, ऐसा बनेगा प्लान 

IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB को मिली दोहरी खुशी, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से आ रहे दो खिलाड़ी

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ एक-दो नहीं पूरी 5 इंडियन टीम करेंगी घमासान, देखें दौरे का पूरा ब्यौरा