IPL 2025 Nicholas Pooran Response on Mohammad Siraj Sledging: आईपीएल 2025 अब लीग स्टेज के आखिरी चरण में है. लेकिन खेल का रोमांच कम होने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खड़ी गुजरात टाइटंस को 33 रन से शिकस्त देकर भारी उलटफेर किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात 202 ही बना सकी. इस मैच में गुजरात के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए, एलएसजी ने केवल 2 विकेट खोए और टाइटंस के बॉलर्स की अच्छे से खबर ली. इसी बीच गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद सिराज एलएसजी के उप-कप्तान निकोलस पूरन को स्लेज करने की कोशिश की, लेकिन शांत पूरन ने इसका करारा जवाब दिया.
यह घटना पहली पारी के 16वें ओवर में घटी, जब सिराज ने तीसरी गेंद के बाद पूरन पर कुछ कहा. लेकिन पूरन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, च्युइंग गम चबाते हुए सीधे अपने साथी बल्लेबाज मिशेल मार्श की ओर चल पड़े और बातचीत करने लगे. सिराज की हरकत के चलते अंपायर को भी बीच में आकर उन्हें शांत करना पड़ा. इसके बाद भी सिराज ने पूरन को परेशान करने की कोशिश की और अगली गेंद के बाद फिर से कुछ कहा, लेकिन पूरन ने इस बार भी बिना कोई प्रतिक्रिया दिए शांत भाव बनाए रखा.
फिर पांचवीं गेंद पर पूरन ने सिराज को करारा जवाब दिया. उन्होंने क्रॉस-सीम की फुलर डिलीवरी को डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस पर सिराज चुपचाप अपनी जगह लौट गए और कमेंटेटर साइमन डोल ने ऑन-एयर कहा, “अब क्या बोलोगे?” पूरन ने बस हल्की सी मुस्कान दी और सिराज को शांत कर दिया.
Nicholas Pooran Shuts Siraj down 😂
Siraj Was Messing with him for reason after each ball #GTvsLSG #ipl2025 pic.twitter.com/wtF3iMrM0f
— TheAddictedOLT (@TheAddictedOLT) May 22, 2025
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने लेंथ पीछे खींची और गेंद लेग स्टंप की लाइन में डाली, लेकिन पूरन ने एक बार फिर फ्रंट लेग हटाया और गेंद को आसानी से सीधे मैदान के नीचे से चौके के लिए भेज दिया. पूरन ने सिराज की ओर देखकर बैट को चूमा और फिर एक फ्लाइंग किस भी दी. पूरन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह इस सीजन में उनका पांचवां ऐसा अर्धशतक था जो उन्होंने 25 या उससे कम गेंदों में पूरा किया. यह किसी भी आईपीएल बल्लेबाज के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा है.
Things are heating up in the #Race2Top2 🥵
Siraj is charged up, but #NicholasPooran is letting his bat do the talking! 😎
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/f5jCzHFE2W #IPLonJioStar 👉 #GTvLSG | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/QB650HdjUH
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 22, 2025
पूरन के 27 गेंद पर नाबाद 56 और मिचेल मार्श के शानदार 117 रन की बदौलत एलएसजी ने 235 रन का स्कोर बनाया. हालांकि इस जीत से एलएसजी को कोई फायदा नहीं हुआ. फिलहाल उनका इस सीजन का एक और मैच बाकी है, जो 27 मई को आरसीबी के खिलाफ खेला जाएगा. यह आईपीएल 2025 का 70वां और आखिरी लीग मैच होगा.
रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कैलिस का रिकॉर्ड, पत्नी रिवाबा ने ऐसे किया रिएक्ट, कहा- हमारी टीम आने वाली सीरीज में…
बैन झेलकर पवेलियन में थे दिग्वेश राठी, फिर भी आया ‘नोटबुक सेलीब्रेशन’, बटलर को आउट कर बॉलर ने किया इशारा, Video
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को टेंशन, एक ही दिन में 3 अंग्रेजों ने जड़ा शतक, जिम्बाब्वे के खिलाफ आया रनों का तूफान