MI vs DC: मुंबई इंडियंस (MI) ने बुधवार को प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर 59 रन की शानदार जीत के साथ आईपीएल 2025 के प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) में अपनी जगह पक्की कर ली. पांच बार की चैंपियन टीम 16 अंक तक पहुंच गई, जिससे प्लेऑफ चरण में महत्वपूर्ण चौथा और अंतिम स्थान हासिल हो गया. इस जश्न में मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी की भी मौजूदगी थी, जो टीम के शानदार प्रदर्शन से बेहद खुश थीं. मैच के दौरान जब कैमरे मालिकों के डगआउट पर केंद्रित थे, तो अंबानी ने छह उंगलियां उठाईं. फैंस नीता अंबानी (Nita Ambani) का इशारा समझ गए और वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर धूम मचाने लगा. Nita Ambani showed 6 fingers after victory this gesture created a stir on internet
छठा खिताब जीतना चाहती है मुंबई इंडियंस
नीता अंबानी के इशारे से यह संकेत मिलता है कि मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड छठा आईपीएल खिताब जीतने की महत्वाकांक्षा रखती है. वर्तमान में एमआई, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पांच-पांच खिताबों की बराबरी पर है. इस सीजन में जीत मुंबई को अपनी अलग पहचान दिलाएगी. मैच के बाद नीता अंबानी भी एमआई टीम के साथ सम्मान समारोह में शामिल हुईं. रोहित शर्मा ने मैदान के चारों ओर जश्न मनाया और हस्ताक्षर वाली टेनिस गेंदें दर्शकों की ओर उछालकर प्रशंसकों को रोमांचित किया. यह एक ऐसा इशारा है जो वानखेड़े में एक प्रिय परंपरा बन गई है.
Please win it and stop pbks and rcb https://t.co/6GaseNPQW0
— Devil 🌶 (@snakev887) May 21, 2025
Nita Ambani signalling, we are coming for the 6th Trophy!
No need for other teams to play in the Tournament anymore… pic.twitter.com/UtgGPB1p7d
— Dinda Academy (@academy_dinda) May 21, 2025
Other teams manifesting playoffs…
Nita Ambani manifesting the 6th trophy like it’s already home.@mipaltan @MIPaltanFamily#MI #6thTrophyLoading #IPL2025 #DynastyInBlue pic.twitter.com/Q61ISSxHdj— Atharva (@imASable) May 22, 2025
मैच के दौरान एक बार भी नहीं हुई बारिश
भारी बारिश के पहले के पूर्वानुमान के बावजूद, पूरे मैच के दौरान मौसम अनुकूल रहा और बारिश सिर्फ आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद ही शुरू हुई. इससे मुंबई इंडियंस का जश्न बिना किसी रुकावट के जारी रहा. MI की जीत ने उनके सीजन में एक और प्रभावशाली बदलाव दिखाया. एक खराब शुरुआत के बाद अपने पहले पांच मैचों में से चार में हार फ्रेंचाइजी ने वापसी की, अगले आठ मैचों में से सात जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की की. चुनौतीपूर्ण पिच पर, जिस पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल था, मुंबई 18 ओवर के बाद 132/5 पर संघर्ष कर रही थी, जब सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने पारी के आखिर में बढ़त हासिल की.
अंतिम 2 ओवर में एमआई ने बनाए 48 रन
दोनों ने मिलकर अंतिम दो ओवरों में 48 रन बनाए, गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और मुकेश कुमार का फायदा उठाया. दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी ने मुंबई के स्कोर को प्रतिस्पर्धी 180 रन तक पहुंचाया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह लक्ष्य बहुत कठिन साबित हुआ. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर की शुरुआती सफलताओं ने लय तय की, जबकि मिशेल सेंटनर और जसप्रीत बुमराह ने मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया. सेंटनर का स्पेल खास तौर पर विनाशकारी रहा, उन्होंने सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे दिल्ली का लक्ष्य पूरी तरह से खत्म हो गया. कैपिटल्स की टीम सिर्फ 18.2 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं.
ये भी पढ़ें…
‘जडेजा समेत 7 प्लेयर्स को कर देना चाहिए बाहर,’ CSK के खराब प्रदर्शन से भड़का पूर्व क्रिकेटर
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया का हुआ ऐलान