EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘ऋषभ पंत को निकाल देगा LSG’ पत्रकार के पोस्ट पर भड़का 27 करोड़ी खिलाड़ी


IPL 2025: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर एक पत्रकार के साथ गरमागरम बहस में शामिल हुए, जिसमें दावा किया गया था कि इस साल के निराशाजनक सीजन के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज को अगले आईपीएल (IPL) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा रिलीज कर दिया जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ एलएसजी के ग्रुप-स्टेज मैच से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर यह जुबानी जंग हुई. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत को पिछले साल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस साल उनका आईपीएल सीजन सबसे खराब रहा. LSG will release Rishabh Pant 27 crore player got angry on journalist post

पंत ने अब तक 12 मैचों में बनाए हैं सिर्फ 135 रन

ऋषभ पंत ने इस सीजन में 12 मैचों में 12 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 135 रन बनाए. अभी दो मैच और बाकी हैं, लेकिन एलएसजी के पास सिर्फ 10 अंक हैं और उसके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का कोई मौका नहीं है. पत्रकार वैभव भोला ने दावा किया कि एलएसजी अगले सीजन से पहले रिलीज होने की संभावना है क्योंकि उन्हें लगता है कि 27 करोड़ रुपये बहुत बड़ी फीस है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एलएसजी आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज कर सकती है. एलएसजी प्रबंधन को लगता है कि 27 करोड़ रुपये बहुत ज्यादा हैं.’ पंत ने इस दावे को जोरदार तरीके से खारिज किया। एलएसजी कप्तान ने भोला के दावे को ‘फर्जी खबर’ बताया और उन्हें अधिक जिम्मेदार होने की सलाह दी.

पंत ने सोशल मीडिया पर पत्रकार को दी नसीहत

पंत ने लिखा, ‘मैं समझता हूं कि फर्जी खबरें अधिक लोगों तक पहुंचती हैं, लेकिन हमें इसके इर्द-गिर्द सब कुछ नहीं बनाना चाहिए. कम समझदारी और विश्वसनीय खबरें, एजेंडे के साथ फर्जी खबरें बनाने के बजाय अधिक मदद करेंगी. धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो. आइए हम सोशल मीडिया पर जो कुछ भी पोस्ट करते हैं, उसके प्रति जिम्मेदार और समझदार बनें.’ हालांकि, भोला अपने दावे पर कायम रहे. उन्होंने जवाब दिया, ‘हाय ऋषभ, मुझे नहीं लगता कि एलएसजी में आप फैसले लेते हैं. आप कप्तान बने रहेंगे या नहीं, यह एलएसजी प्रबंधन तय करेगा. उन्हें स्थिति स्पष्ट करने दीजिए. धन्यवाद और कप्तान के तौर पर आईपीएल 2025 के आखिरी 2 मैचों का लुत्फ उठाइए.’

पंत नहीं दिखा पाए कोई कमाल

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और उसका अभियान असंगतता और चोटों से भरा रहा है. एलएसजी ने रनों के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों – मिशेल मार्श, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन पर काफी अधिक निर्भरता दिखाई है. पंत का खराब प्रदर्शन और मध्यक्रम का उल्लेखनीय योगदान न दे पाना उनकी समस्याओं को और बढ़ा रहा है. प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से उनका अभियान और भी खराब हो गया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरे सत्र में नहीं खेल पाए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव, जिन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ टीम में रखा गया था, ने अधिकांश समय मैदान से बाहर ही बिताया. आवेश खान और आकाश दीप भी फिटनेस से जूझ रहे हैं, जिससे एलएसजी का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ गया है. पंत ने स्वीकार किया कि इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति का टीम पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है.

ये भी पढ़ें…

RR छोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल! इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

नीता अंबानी ने जीत के बाद दिखाई 6 उंगलियां, इस इशारे ने इंटरनेट पर मचाया तहलका