EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch: पहली ही गेंद फेंकते समय धड़ाम से गिरे अरशद खान, उसी ओवर में दूसरी बार भी फिसले


GT vs LSG: गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज अरशद खान (Arshad Khan) के लिए अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मैच खराब रहा. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपनी पहली फेंकते समय बुरी तरह गिर गए. फिजियो के इलाज के दौरान वे काफी दर्द में दिखे. फिर चौथी गेंद पर भी वे दुबारा गिर गए. इसके बाद ग्राउंड्समैन हरकत में आए और उन्हें चूरा इस्तेमाल करते हुए देखा गया. कमेंटेटर्स ने कहा कि क्रीज पर घास की मोटी परत स्लिप का कारण थी. ओवर के बाद अरशद खान को मैदान से बाहर ले जाया गया. उनके हाथ पर भी चोट के निशान थे. हालांकि, वह दुबारा मैदान पर आए और उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट भी चटकाया. Watch Arshad Khan fell down while bowling first ball slipped twice

गुजरात टाइटंस जीत के लिए बेकरार

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भले ही प्लेऑफ की दौड़ समाप्त हो गई हो, लेकिन यह मुकाबला गुजरात के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो वर्तमान में टॉप पर है. लीग के शेष सात मुकाबलों से यह तय होगा कि आरसीबी, पीबीकेएस, एमआई और जीटी शीर्ष चार स्थानों पर कैसे पहुंचेंगे. लखनऊ के खिलाफ जीत उन्हें शीर्ष दो स्थानों के करीब ले जाएगी, जो उनके लिए एक बड़ा फायदा होगा, क्योंकि उन्हें प्लेऑफ में दो मौके मिलेंगे.

मिशेल मार्श ने जड़ा आईपीएल का अपना पहला शतक

सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के पहले आईपीएल शतक और निकोलस पूरन के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दो विकेट पर 235 रन बनाए. मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों की मदद से 117 रन बनाए और पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी करके टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मार्श ने इससे पहले एडेन मार्करम (36) के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

मार्श ने गुजरात के गेंदबाजी की जमकर की कुटाई

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपर जाइंट्स को मार्करम और मार्श की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले में 53 रन जोड़े. मार्करम ने मोहम्मद सिराज की मैच की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला और फिर अगले ओवर में अरशद खान की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. मार्श ने अरशद पर छक्का जड़ा. बल्लेबाजी की अनुकूल दिख रही पिच पर मार्करम ने कागिसो रबाडा पर लगातार दो छक्कों से मार्श के साथ पांचवीं बार अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. मार्श ने भी प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. मार्श ने 10वें ओवर में किशोर पर छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन मार्करम इसी ओवर में शाहरूख खान को कैच देकर पवेलियन लौट गए. मार्करम ने 24 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे. अरशद ने 36 रन देकर एक विकेट चटकाया.

ये भी पढ़ें…

RR छोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल! इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

‘ऋषभ पंत को निकाल देगा LSG’ पत्रकार के पोस्ट पर भड़का 27 करोड़ी खिलाड़ी