EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘रॉबिन उथप्पा ने मयंती लैंगर की पैंट क्यों पहनी?’ गावस्कर के ऐसा बोलते ही ठहाके लगाने लगी स्टार एंकर


Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अक्सर अपने विश्लेषण में बहुत ही बेबाक होते हैं. वे उन स्टार क्रिकेटरों में से हैं जो सच बोलने से नहीं डरते. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा है. वे एक मशहूर मीम का हिस्सा बन गए थे जिसमें उनके ट्राउजर का रंग मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर की ड्रेस से मेल खा रहा था. गावस्कर ने उस मशहूर मीम की याद फिर से सभी को दिला दी. आईपीएल मैच के दौरान एक ही जैसे इस दूसरे मीम के लिए आधार तैयार हुआ. गावस्कर एक पैनल चर्चा का हिस्सा थे जिसमें भारत के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और मयंती लैंगर (Mayanti Langer) शामिल थे. इसमें उथप्पा के पैंट की रंग लैंगर के कोट के रंग से मेल खा रहा था. फिर, गावस्कर ने एक मजेदार टिप्पणी की.

पूरी बातचीत यहां पढ़ें

सुनील गावस्कर ने हंसते हुए पूछा, ‘मैं बस यह पूछना चाहता हूं कि रॉबिन, आपने मयंती की पैंट क्यों पहनी हुई है?’
इसके बाद लैंगर और उथप्पा जोर-जोर से हंसने लगे.
फिर हंसते हुए उथप्पा ने जवाब दिया, ‘मैं सभी का ध्यान आपकी ओर से हटाना चाहता था.’
गावस्कर ने कहा, ‘मुझे पतलून पहननी चाहिए.’
मयंती ने हंसते हुए बीच में कहा, ‘ आज, हमारे स्टाइलिस्ट ने बातचीत की. आपकी और मेरी नहीं. इसका स्क्रीनशॉट ले लो, इसे अब मीम बनाओ. लेकिन, शानदार अवलोकन सनी जी!’

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिलाने के लिए श्रेयस अय्यर को पर्याप्त श्रेय नहीं मिला. केकेआर को उनके तीसरे आईपीएल खिताब तक पहुंचाने के बावजूद, श्रेयस को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया, जहां उन्हें पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने खरीदा. केकेआर की सफलता का श्रेय काफी हद तक मेंटर गौतम गंभीर को दिया जाता है, लेकिन गावस्कर को लगता है कि इसका श्रेय कप्तान को जाता है न कि डगआउट में बैठे किसी खिलाड़ी को. अपनी कप्तानी के अलावा, श्रेयस ने 14 पारियों में 39 की औसत और दो अर्द्धशतकों के साथ 351 रन बनाए.

गावस्कर ने की श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘पिछले सीजन में आईपीएल की जीत का श्रेय उन्हें नहीं मिला. सारी प्रशंसा किसी और को दे दी गई. यह कप्तान है, जो मैदान में जो कुछ भी हो रहा है उसमें प्रमुख भूमिका निभाता है, न कि डगआउट में बैठा कोई व्यक्ति.’ इस साल श्रेयस की अगुआई में पीबीकेएस प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. टीम आखिरी बार 2014 में शीर्ष चार में रही थी, लेकिन फाइनल में केकेआर से हार गई थी. गावस्कर इस बात से खुश हैं कि इस सीजन में पीबीकेएस के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की बजाय श्रेयस को सारी प्रशंसा मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘देखिए, इस वर्ष उन्हें उचित श्रेय मिल रहा है. कोई भी सारा श्रेय रिकी पोंटिंग को नहीं दे रहा है.’

ये भी पढ़ें…

RR छोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल! इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई खलबली

नीता अंबानी ने जीत के बाद दिखाई 6 उंगलियां, इस इशारे ने इंटरनेट पर मचाया तहलका