EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

RR छोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल! इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई खलबली


IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को लेकर किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर खलबली बचा दी है. राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 (IPL 2025) अभियान को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर शानदार जीत के साथ समाप्त करने के बाद इस ओपनिंग बल्लेबाज के आरआर छोड़ने की अटकलों को हवा दे दी है. जायसवाल, जिन्होंने बल्ले से एक और शानदार सीजन खेला, पूरे सीजन में 559 रन बनाए. इस सीजन में आरआर के वह टॉप बल्लेबाज रहे. शीर्ष क्रम में 159 की स्ट्राइक रेट से, आरआर टीम प्रबंधन को धन्यवाद देने से पहले उन्होंने कहा कि यह वह सीजन नहीं था जिसकी उन्हें उम्मीद थी. can Yashasvi Jaiswal leave RR Instagram post created a stir on internet

जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा?

जायसवाल की पोस्ट के शब्दों में ‘यात्रा के लिए आभारी’ और ‘…भविष्य में जो भी हो’ जैसे वाक्यों ने प्रशंसकों को यह इशारा कर दिया कि यह धाकड़ बल्लेबाजी आरआर से अलग हो जाएंगे. वह एक ऐसी टीम को छोड़ सकते हैं, जिसका उन्होंने छह सत्रों तक गर्व के साथ प्रतिनिधित्व किया है. जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘राजस्थान रॉयल्स, हर चीज के लिए धन्यवाद. यह वह सीजन नहीं था जिसकी हमें उम्मीद थी, लेकिन हम साथ में अपने सफर के लिए आभारी हैं. अगली चुनौती पर और भविष्य में जो भी हो.’

फैंस ने जमकर किए जायसवाल के पोस्ट पर कमेंट

प्रशंसकों ने जायसवाल के RR से जाने पर अटकलें लगाने में समय नहीं लगाया. कई RR प्रशंसकों ने जायसवाल से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और 14 मैचों में 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहने वाली फ्रैंचाइज़ी को न छोड़ने का अनुरोध किया. कुछ प्रशंसकों ने यह भी टिप्पणी की कि जायसवाल अगले साल कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होकर टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. जायसवाल की पोस्ट पर एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘केकेआर में आपका स्वागत है’. एक अन्य ने लिखा, ‘केकेआर में आइए.’

द्रविड़ के रहते भी राजस्थान का प्रदर्शन बेहद खराब

जायसवाल ने तुरंत इस पर ध्यान दिया. उन्होंने कैप्शन में ‘अगली चुनौती पर’ वाक्यांश के बाद भारतीय ध्वज जोड़कर संकेत दिया कि उनका मतलब भारतीय टेस्ट टीम के साथ उनकी आगामी चुनौती से था. उन्होंने ‘यात्रा के लिए आभारी’ के बजाय ‘आभारी बने रहना’ भी लिखा. इस साल RR का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. कप्तान संजू सैमसन और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बीच अंदरूनी मतभेद की खबरें सुर्खियों में रही. हालांकि द्रविड़ ने खुद स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन जब सैमसन को अधिकांश प्रशंसकों ने पसंद नहीं किया तो फ्रेंचाइजी ने रियान पराग को स्टैंड-इन कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया. हालांकि पराग ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और 166 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए, लेकिन लोकप्रिय धारणा जायसवाल के पक्ष में थी.

ये भी पढ़ें…

‘जडेजा समेत 7 प्लेयर्स को कर देना चाहिए बाहर,’ CSK के खराब प्रदर्शन से भड़का पूर्व क्रिकेटर

इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया का हुआ ऐलान