CSK poor performance: ‘जडेजा समेत 7 प्लेयर्स को कर देना चाहिए बाहर,’ CSK के खराब प्रदर्शन से भड़का पूर्व क्रिकेटर
CSK Poor Performance: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. 13 मैच में केवल 3 में टीम को जीत मिली है, जबकि 10 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई 6 अंक लेकर सबसे आखिरी नंबर पर मौजूद है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बहुत पहले ही बाहर हो गई है. पांच बार की चैंपियन टीम के खराब प्रदर्शन से सभी हैरान हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा तो सीएसके के खराब प्रदर्शन से इतने नाराज हुए कि उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि 7-7 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग कर दी.
आकाश चोपड़ा ने जडेजा सहित इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का दिया सुझाव
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जिन 7 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग की, उसमें सबसे पहला नाम उन्होंने रविंद्र जडेजा का लिया. आकाश से सुझाव दिया कहा, “टीम को ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा को ट्रेंड करना चाहिए या फिर टीम में उनकी भूमिका पर पुनर्विचार करना चाहिए.” उन्होंने कहा, सीएसके को कड़े फैसले लेने चाहिए. ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में आकाश चोपड़ा ने टीम से बाहर करने वाले खिलाड़ियों का नाम गिनाया. रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी.
आकाश चोपड़ा ने ओपनिंग जोड़ी को भी बदलने की मांग की
आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी को भी बदलने की मांग की. उन्होंने कहा, सीएसके को नए ओपनिंग जोड़ी की तलाश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ऐसे खिलाड़ी को ओपनिंग करानी चाहिए, जो तेजी से रन जोड़ सके.
आईपीएल 2025 में चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ियों का ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में चेन्नई के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की बात करें, तो उनके बल्ले से 13 मैचों में केवल 280 रन निकले हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 मैचों में 122 रन बनाए हैं. आयुष म्हात्रे ने 6 मैचों में 206 रन बनाए हैं. शिवम दुबे ने 13 मैचों में 340 रन बनाए हैं. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 13 मैचों में केवल 196 रन बनाए हैं. सैम कुरेन ने 5 मैचों में केवल 114 रन बनाए हैं.