EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘सीएसके फैन हो या आरआर?’ ये पूछ संजू सैमसन ने एमएस धोनी के नन्हे फैन को दे दिया बड़ा गिफ्ट, देखें वीडियो


CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीजन के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर 6 विकेट की शानदार जीत के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अपने अभियान का शानदार समापन किया. रॉयल्स ने 188 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को मात्र 17.1 ओवर में हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत के साथ अपने अभियान का समापन किया. 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शानदार अर्धशतक जड़ा और सैमसन ने भी कप्तानी पारी खेली. सीएसके को एक और बड़ी हार का सामना करना पड़ा और उनका यह सीजन बेहद खराब रहा. वह अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. CSK fan or RR Asking this Sanju Samson gave a big gift to MS Dhoni little fan watch video

संजू सैमसन ने बच्चे को गिफ्ट की अपनी टोपी

मैच के बाद, संजू सैमसन ने मैदान के बाहर एक मजेदार पल बिताकर सभी का दिल जीत लिया. जब वह बाउंड्री लाइन के पास प्रशंसकों से बात कर रहे थे, तो स्टैंड से एक छोटे बच्चे ने चिल्लाकर कहा, ‘संजू सैमसन!’ आरआर कप्तान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘हां छोटू (हां, बच्चा).’ इसके बाद जो हुआ वह दिल को छू लेने वाला था, जिसमें सैमसन बच्चे के पास गए, उसे ऑटोग्राफ दिया और मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘सीएसके के फैन हो या आरआर?’ इसके बाद सैमसन ने अपनी टोपी उतारकर बच्चे को दे दी.

सैमसन से उनकी टोपी गिफ्ट में पाकर बच्चा बहुत खुश हुआ और नाचते हुए स्टेडियम से बाहर चला गया. सैमसन के सवाल का जवाब भी बच्चे ने बड़े मजेदार अंदाज में दिया. छोटे लड़के का ईमानदार जवाब, ‘दोनों का फैन,’ कप्तान के चेहरे पर मुस्कान ले आया. राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर क्लिप साझा करने के बाद तुरंत वायरल हो गया. फैंस सैमसन के स्वभाव की खुलकर तारीफ कर रहे हैं और इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने आसानी से जीता मैच

टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन को देखा. आयुष म्हात्रे (20 गेंदों पर 43 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (25 गेंदों पर 42 रन) की तेज पारियों और शिवम दुबे की 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 187/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. रॉयल्स के लिए युद्धवीर सिंह और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि तुषार देशपांडे और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में, RR ने पूरी ताकत झोंक दी. युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने 57 रनों की तूफानी पारी खेलकर चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. उन्हें यशस्वी जायसवाल (19 गेंदों पर 36 रन), संजू सैमसन (31 गेंदों पर 41 रन) और ध्रुव जुरेल (12 गेंदों पर 31 रन) का अच्छा साथ मिला, जिससे रॉयल्स ने 17.1 ओवर में 188/4 का स्कोर आसानी से पार कर लिया.

ये भी पढ़ें…

वैभव सूर्यवंशी के फोन पर 500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक से बंद रखा मोबाइल, द्रविड़ की चेतावनी

विराट-अनुष्का vs दिनेश-दीपिका, RCB कैंप में क्रिकेट नहीं चल रहा दूसरा गेम, प्लेऑफ की तैयारी अलग तरीका!