MI vs DC: मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था, लेकिन मुंबई ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और रणनीति में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स का सफर यहीं समाप्त हो गया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए, जबकि दिल्ली की टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ मुंबई ने न केवल अपने प्रशंसकों को खुश किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वे खिताब के एक मजबूत दावेदार हैं. MI vs DC Mumbai Indians reached playoffs defeated DC now other teams are in trouble
मुंबई की बल्लेबाजी: सूर्या और नमन की धमाकेदार पारी
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत विल जैक्स और रोहित शर्मा ने की. विल जैक्स ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था. हालांकि, रोहित 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और 42 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे और उनकी स्ट्राइक रेट 169.76 रही. सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा (27 रन) के साथ अहम साझेदारी की. अंत में नमन धीर ने 8 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिससे स्कोर 180 तक पहुंचा. दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन उनकी इकॉनमी 12.00 रही. कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन वे मुंबई के बल्लेबाजों को ज्यादा रोक नहीं सके.
Dominant victory ✅
Playoffs ✅A dream outing for #MI in their last match at Wankhede this season as they secure a 59-run win over #DC 💙👏
Scorecard ▶ https://t.co/fHZXoEJVed#TATAIPL | #MIvDC | @mipaltan pic.twitter.com/mitYRgtqlZ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2025
दिल्ली की बल्लेबाजी: रिजवी की कोशिश नाकाफी
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी जवाब में पूरी तरह बिखर गई. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 6 गेंदों में 11 रन बनाकर तेज शुरुआत दी, लेकिन वे जल्दी आउट हो गए. समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जिसमें 35 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. विजय निगम ने 11 गेंदों में 20 रन जोड़े, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का था. लेकिन बाकी बल्लेबाज जैसे फाफ डु प्लेसिस (6 रन) और अभिषेक पोरेल (6 रन) दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. दिल्ली की पारी नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से दबाव में आ गई और वे 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गए. अशुतोष शर्मा (18 रन) दहाई का आंकड़ा पार किया.
मुंबई की गेंदबाजी: बुमराह और सेंटनर की धार
मुंबई की गेंदबाजी इस मैच में बेहद प्रभावी रही. जसप्रीत बुमराह ने 3.2 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए, उनकी इकॉनमी 3.60 रही. मिशेल सेंटनर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके, उनकी इकॉनमी 2.80 रही. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, और विल जैक्स ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन बुमराह और सेंटनर ने दिल्ली की बल्लेबाजी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. कर्ण शर्मा ने 3 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन उनकी इकॉनमी 10.30 रही. मुंबई इंडियंस की इस जीत में उनकी रणनीति और संतुलित प्रदर्शन की अहम भूमिका रही. सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी ने स्कोर को मजबूत बनाया, जबकि बुमराह और सेंटनर की गेंदबाजी ने दिल्ली को दबाव में ला दिया.
ये भी पढ़ें…
वैभव सूर्यवंशी के फोन पर 500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक से बंद रखा मोबाइल, द्रविड़ की चेतावनी
विराट-अनुष्का vs दिनेश-दीपिका, RCB कैंप में क्रिकेट नहीं चल रहा दूसरा गेम, प्लेऑफ की तैयारी अलग तरीका!