EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जब वैभव ने धोनी के पैर छुए, तब माही ने ऐसा क्या कहा, जिस पर सूर्यवंशी ने हामी भरी


IPL 2025- Vaibhav Suryavanshi Touches MS Dhoni Feet: समस्तीपुर बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के मिड सीजन आए और आते ही छा गए. वैभव एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं, वो धोनी जिन्होंने अपना पहला आईपीएल खिताब उस समय जीता था, जब वैभव का जन्म भी नहीं हुआ था. भले ही दोनों अलग-अलग पीढ़ियों से आते हों, लेकिन धोनी उनके लिए एक लेजेंड हैं,  प्रेरणा हैं. यह कोई अतिशयोक्ति नहीं है. दिल्ली में हुए CSK vs RR मैच के बाद वैभव द्वारा धोनी के पैर छूना उनको मिले संस्कार को ही दर्शाता है. धोनी की विरासत और प्रेरणा को भारतीय युवाओं की ओर से भरपूर सम्मान दिया जाना, उनकी उपलब्धियों पर मुहर के समान ही है. हालांकि धोनी के पैर छूने के बाद, उन्होंने क्या कहा?

धोनी के पैर छूने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग इसे आईपीएल 2025 के सबसे भावुक क्षणों में से एक बता रहे हैं. वैभव के इस सम्मानपूर्ण व्यवहार की खूब सराहना हो रही है. हालांकि जब से यह वीडियो वायरल हो रहा है, एक सवाल और भी गूंज रहा है कि धोनी ने वैभव से पैर छूने के बाद क्या कहा? अगर आपको ध्यान हो, तो वैभव ने दूसरी बार उनके पैर छुए हैं. इससे पहले असम में जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, तब वैभव को खेलने का मौका नहीं मिला था, तब भी सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छुए थे. तब उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा था. 

हालांकि इस बार जब वैभव ने कैप्टन कूल के पैर छुए, तो संभवतः धोनी ने उन्हें पैर छूने की बजाय नमस्ते करने को कहा. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखें, तो धोनी के होठ बिल्कुल इसी ओर इशारा कर रहे हैं. धोनी द्वारा ऐसी सलाह देने के बाद वैभव ने भी सहमति में अपना सिर हिलाकर हां कहा. आप वीडियो देखें-

सैमसन ने जताया उज्ज्वल भविष्य का भरोसा

वहीं इस मैच की बात करें, तो वैभव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. चेन्नई की ओर से मिले 188 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में हासिल कर लिया. अपनी नैचुरल बैटिंग स्टाइल के विपरीत वैभव ने यहां टिककर खेल दिखाया और 33 गेंद में 57 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने युवा तेज खिलाड़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी की है और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए शब्द ही कम पड़ रहे हैं. उन्होंने वादा किया कि अगली बार टीम एक बेहतर मानसिकता के साथ वापसी करेगी.

राजस्थान रॉयल्स का यह सीजन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने अपने 14 में से 10 मैच गंवाए, हालांकि आईपीएल के 18वें सीजन में अपने बेहद खराब अभियान का अंत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ किया. अब राजस्थान का कोई मैच नहीं है, ऐसे में वैभव को भी हम अगले सीजन में ही देख पाएंगे. 

‘रिफ्लेक्स स्लो, घुटने भी जवाब दे रहे’, वर्ल्ड कप विजेता ने धोनी को IPL छोड़ने की दी सलाह

IPL 2025: RCB को पीछे करने उतरेगी गुजरात टाइटंस, दांव पर लगी LSG की प्रतिष्ठा और सम्मान

‘हम इसी के हकदार थे’, CSK के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कोच फ्लेमिंग का चुभता बयान