Team India Captaincy: मोहम्मद शमी की इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिटनेस बनाये रखने की क्षमता पर संदेह हो सकता है लेकिन पूर्व राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी और जतिन परांजपे का स्पष्ट तौर पर मानना है कि ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ को इस अहम दौरे के लिए चुना जाना चाहिए. शमी ने इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में केवल छह विकेट लिए हैं और प्रति ओवर 11 से अधिक रन दिए हैं. घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले शमी के बारे में पता चला है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के नेट अभ्यास के दौरान लाल ड्यूक्स के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है. Jaspreet Bumrah is first choice of former selectors for captaincy see team
रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान?
सनराइजर्स की प्ले-ऑफ क्वालिफिकेशन की उम्मीदें खत्म हो गयी है. भारतीय दल में 16 खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस बात पर बहस चल रही है कि नया कप्तान कौन होना चाहिए. पूर्ववर्ती समिति के सदस्यों में टीम के उप कप्तान को लेकर मतभेद दिखा लेकिन ज्यादातर इस बात पर एकमत थे कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जाना चाहिये. प्रसाद, गांधी और परांजपे और गगन खोड़ा ने ‘पीटीआई’ से अपनी व्यक्तिगत रूप से चुनी गई ‘टीम’ की सूची साझा की और इस पर अपने विचार साझा किये.
एमएसके प्रसाद की भारतीय टीम
चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘मेरे कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को इस भूमिका के लिए साबित कर दिया है. जहां तक मेरे उपकप्तान का सवाल है, मैं चाहूंगा कि शुभमन गिल इस जिम्मेदारी के साथ कुछ अनुभव हासिल करें.’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में नितीश रेड्डी की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अधिक प्रभावी होगी. अगर हम 16 खिलाड़ी चुन रहे हैं तो मैं बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को चुनूंगा और ऐसे में मेरी पसंद अर्शदीप सिंह है.
टीम –
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन.
देवांग गांधी की भारतीय टीम
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता गांधी ने कहा, ‘शमी की टीम में जगह पर लेकर हो रही चर्चा मेरे लिए आश्चर्यजनक है. अगर फिटनेस की समस्या नहीं है तो उन्हें टीम में होना चाहए. आईपीएल किसी के टेस्ट मैच फॉर्म का संकेत नहीं है. आपको इंग्लैंड में शमी जैसी क्षमता वाले किसी खिलाड़ी की जरूरत है.’ उन्होंने कहा, ‘कप्तानी के लिए अगर आप बुमराह के नाम पर विचार नहीं करेंगे तो यह अनुचित होगा. मैं उप कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत पर भरोसा करुंगा. मौजूदा टीम में उनका टेस्ट औसत सबसे अच्छा है.’ उन्होंने टीम में श्रेयस अय्यर को रखने की वकालत की.
टीम –
यशस्वी जयसवाल, लोकेश राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर.
परांजपे की भारतीय टीम
पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा, ‘पारंपरिक प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए जसप्रीत बुमराह से बेहतर कोई और नहीं हो सकता. मेरे उप-कप्तान ऋषभ पंत होंगे. उनका रिकॉर्ड SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में शानदार है. पंत और लोकेश राहुल दो ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पिछले दौरों पर इंग्लैंड की धरती पर दो टेस्ट शतक लगाए हैं.’
टीम –
यशस्वी जायसवाल, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
गगन खोड़ा ने केएल राहुल को चुना कप्तान
गगन खोडा का कप्तानी को लेकर मत हालांकि अन्य पूर्व चयनकर्ताओं से थोड़ा अलग था. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कप्तान केएल (लोकेश राहुल) को होना चाहिए. मैं करुण नायर को अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर रखूंगा.’
गगन खोड़ा की भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, लोकेश राहुल (कप्तान), साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, करुण नायर.
ये भी पढ़ें…
कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? 65% लोगों की पसंद एक टीम, धोनी के संन्यास पर 73% ने दिया ये जवाब
IPL 2025 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल यहां खेला जाएगा, सामने आई बड़ी अपडेट