EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल यहां खेला जाएगा, सामने आई बड़ी अपडेट


IPL 2025 Qualifier and Final Venue: आईपीएल 2025 गुरुवार, 8 मई को भारत पाकिस्तान तनाव के चलते रोक दिया गया था. हालांकि 10 दिन के स्थगन के बाद यह दोबारा शुरू हुआ. 17 मई से इसका नया शेड्यूल जारी किया गया, जिसमें पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे रद्द कर दिया गया. हालांकि आईपीएल जब रीस्टार्ट हुआ, तो इसका पहले से निर्धारित शेड्यूल पूरा बदल दिया गया था, जिसमें सभी मैचों के वेन्यू तय किए गए थे, सिर्फ क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर के साथ फाइनल मैच छोड़कर. अब इन मैचों के स्थान पर नया अपडेट आया है, जिसमें इसकी जगहों पर मुहर लग चुकी है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह फैसला मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बैठकों की एक श्रृंखला के दौरान लिया गया. यह भी समझा जा रहा है कि अहमदाबाद 1 जून को क्वालीफायर 2 की मेजबानी भी करेगा.

हालांकि, प्लेऑफ के पहले दो मैच – क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर – क्रमशः 29 मई और 30 मई को मुल्लनपुर, न्यू चंडीगढ़ में खेले जा सकते हैं. इन स्थानों को चुनने में बीसीसीआई की प्राथमिकता मौसम की स्थिति रही, क्योंकि देश में धीरे-धीरे बरसात का मौसम असर दिखाने लगा है.

प्लेऑफ के एक स्थान के लिए मुकाबला

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में तीन टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. गुजरात, आरसीबी और पंजाब टॉप की तीन टीमें हैं, जबकि चौथे स्थान के लिए दो टीमों में मुकाबला हो रहा है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए जोर लगा रही हैं. इन दोनों का अगला मुकाबला काफी हद तक तय कर देगा कि वह चौथी टीम कौन होगी. अगर मुंबई जीतती है, तो वह सीधे क्वालिफाई कर जाएगी. जबकि, यदि दिल्ली जीतती है, तो भी उसे आगे के मैचों पर निर्भर रहना पड़ेगा. 

कौन बनेगा IPL 2025 का चैंपियन? 65 % लोगों की पंसद एक टीम, धोनी के संन्यास पर 73 % ने दिया ये जवाब

Asia Cup के लिए पाकिस्तान आएगा भारत? HIL में बढ़ेंगी टीमें, इस दिन शुरू होगा अगला सीजन; महासचिव ने बताया

Beach Kabaddi: क्या होती है बीच कबड्डी, आम कबड्डी से कैसे है अलग और क्या हैं इसके नियम?