EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

BAN vs UAE: यूएई ने किया बड़ा उलटफेर, लास्ट ओवर में बांग्लादेश को भारी शिकस्त देकर रचा इतिहास


BAN vs UAE: संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ उसने अब तक की अपनी पहली जीत दर्ज की  है. बांग्लादेश इन दिनों तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए यूएई के दौरे पर है. सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 27 रन से जीतकर बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे मैच में यूएई ने दमदार वापसी करते हुए न केवल बांग्लादेश को हराया, बल्कि 206 रन का बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया. यूएई ने आखिरी ओवर तक गए इस गेम में बांग्लादेश को 2 विकेट से मात दी. यह यूएई के टी20 इतिहास में उनका अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है.

शरजाह में खेले जा रहे इस मैच में यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने इस मौके का फायदा उठाते हुए बेहतरीन शुरुआत की और निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन ने 33 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने लिटन दास (40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की. इसके बाद नजमुल हसन शांटो, तौहीद हृदोय और जेकर अली की तेज तर्रार पारी के दम पर 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. बांग्लादेश की शुरुआत तेज रही, लेकिन बीच के ओवरों में यूएई ने वापसी की. यूएई के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद जवाद उल्लाह रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए.

वसीम की कप्तानी पारी ने रखी नींव

यूएई ने शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. 206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की इस जीत की नींव कप्तान मुहम्मद वसीम ने रखी, जिन्होंने 42 गेंदों पर 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनके आउट होने के बाद हालांकि यूएई ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बहादुरी से मुकाबला जारी रखा. 

वसीम खान के साथ जोहेब खान ने भी 38 रन की अहम पारी खेलकर पारी को गति दी. वसीम के आउट होने के बाद ध्रुव पाराशर ने अंतिम ओवरों में संयम दिखाते हुए अहम छक्के और चौके लगाए. मैच का निर्णायक पल आखिरी ओवर में आया, जब तनजीम की एक फुल-टॉस नो-बॉल करार दी गई और हैदर अली ने विजयी रन बनाकर एक गेंद शेष रहते टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. बांग्लादेश की ओर से नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन ने 2-2 अहम विकेट लिए, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके.

आखिरी ओवर में हुआ मुकाबले का फैसला

यूएई ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की, जिसमें आखिरी ओवर ने सारा खेल बदल दिया. 19वें ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से हुई, जिससे 1 रन मिला. फिर हैदर अली ने मिड-ऑफ की ओर एक रन लिया. इसके बाद ध्रुव पराशर ने फुल टॉस पर शानदार छक्का जड़ दिया और मैच में रोमांच चरम पर पहुंच गया. लेकिन अगली ही गेंद पर वो स्लोअर डिलीवरी पर बोल्ड हो गए. अब यूएई को 3 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी. नई क्रीज पर आए मातिउल्लाह खान ने एक सिंगल लिया और स्ट्राइक हैदर अली के पास आई. अगली गेंद एक ऊंची फुल टॉस थी, जिसे नो-बॉल करार दिया गया और रन आउट की कोशिश भी नाकाम रही. अब 2 रन 2 गेंदों में चाहिए थे और फ्री हिट मिली. हैदर अली ने अगली गेंद पर पॉइंट की ओर शॉट खेला और 2 रन चुराकर यूएई को ऐतिहासिक जीत दिला दी. 

निर्णायक मुकाबले पर रहेगी नजर

अब यह तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 21 मई को शारजाह में ही खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी. यूएई की यह ऐतिहासिक जीत न सिर्फ टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि बांग्लादेश के लिए भी यह एक चेतावनी होगी कि अब उन्हें मेजबान टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. 

‘चोटी पकड़कर मारूंगा’, धमकी और अपशब्द, अभिषेक शर्मा-दिग्वेश राठी गर्मागर्म बहस में ये भी हुआ, Video

निकोलस पूरन ने खोया आपा, अब्दुल समद हुए आउट तो पवेलियन की विंड शील्ड पर निकाला गुस्सा, Video

जिसे धोनी ने ‘स्टार’ बनाया, वही कह रहा- ‘अब आराम करने का समय आ गया है’