EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025: जिसे धोनी ने ‘स्टार’ बनाया, वही कह रहा- ‘अब आराम करने का समय आ गया है’


IPL 2025 Joginder Sharma on MS Dhoni IPL Future: चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक पांच खिताब और 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. हालांकि इस बार वह अपने पुराने प्रदर्शन की परछाईं भर नजर आई और लीग स्टेज में ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धोनी ने एक बार फिर जिम्मेदारी संभाली, लेकिन टीम को जीत की पटरी पर वापस नहीं ला सके. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाने वाले नायक जोगिंदर शर्मा का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज एमएस धोनी के लिए अब आराम करने का समय आ गया है.

जोगिंदर शर्मा 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंकने के लिए धोनी के मास्टरस्ट्रोक के रूप में याद किए जाते हैं. उन्होंने कहा है कि अब धोनी के लिए आईपीएल में अपने 18 साल के सफर को अलविदा कहने का समय आ गया है. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, “धोनी की फिटनेस को देखते हुए उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करके अपनी फिटनेस साबित करनी चाहिए, लेकिन मेरा मानना है कि अब उन्हें आराम कर लेना चाहिए.”

धोनी के संन्यास की अटकलों को ऐसे बल मिला

धोनी के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, खासकर तब से जब आईपीएल के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन टीम CSK का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. उनकी आखिरी मैचों में बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरना और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक में हुए एक मैच में उनके परिवार की उपस्थिति ने उनके संन्यास को लेकर अटकलों को और हवा दे दी. सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी यह स्वीकार किया था कि धोनी अब लगातार 10 ओवर तक पूरी ताकत से बल्लेबाजी नहीं कर सकते, जिससे चर्चाओं को और बल मिला. हालांकि फ्लेंमिंग के हालिया बयान से यह लगा कि धोनी अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. 

खुद रिटायरमेंट पर कोई टिप्पणी नहीं की

धोनी ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद अपने संन्यास को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस आईपीएल के बाद 6-8 महीने मेहनत करनी होगी ताकि देखा जा सके कि उनका शरीर फिर से इस दबाव को झेल सकता है या नहीं. मैच के बाद धोनी ने कहा था, “इस आईपीएल के बाद मुझे 6-8 महीने मेहनत करनी होगी यह देखने के लिए कि मेरा शरीर इस दबाव को झेल सकता है या नहीं. अभी कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है, वह शानदार है.”

सीजन में खेला 400वां मैच

इस सीजन में भी धोनी ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेट के पीछे बिजली-सी फुर्ती से कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेला, सबसे उम्रदराज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने का रिकॉर्ड बनाया और कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने जैसे कई मुकाम हासिल किए. आईपीएल 2023 में धोनी ने एक भी मैच मिस नहीं किया था और फ्रंट से लीड करते हुए टीम को 5वां खिताब दिलाया था. हालांकि उसके कुछ ही महीने बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई, जो समस्या वे पूरे पिछले सीजन झेलते रहे.

धोनी के साथ चेन्नई का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा

IPL 2025 के इस सीजन में धोनी ने 12 मैचों में 5 बार नॉट आउट रहते हुए कुल 180 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर30* रहा है. धोनी को इस बार उनके बल्लेबाजी क्रम के लिए भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी. वे कुछ मैचों में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. इस सीजन उनका एवरेज 25.71 का रहा, जबकि एक समय नंबर एक फिनिशर रहे धोनी का स्ट्राइक रेट भी 140.63 का रहा. उनके नेतृत्व में सीएसके भी कमाल नहीं दिखा पाई. चेन्नई अब 12 मैचों में केवल 3 ही जीत पाई है और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. 

दिग्वेश राठी से जिस बहस सुलझाने BCCI उपाध्यक्ष को आना पड़ा, उस पर क्या बोले अभिषेक शर्मा

‘हमारे सबसे अच्छे सीजनों में…’ IPL 2025 में LSG का सफर समाप्त, ऋषभ पंत ने इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा

Watch Video: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल