LSG vs SRH IPL 2025 LSG out of playoff race SRH beat by 6 wickets Abhishek Sharma explosive fifty सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छह विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही एलएसजी की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी. एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 205 रन बनाये. सनराइजर्स ने 18.2 ओवर में चार विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेली. अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी पारी को रोका दिग्वेश राठी ने. हालांकि मैदान पर ही राठी और अभिषेक आपस में भिड़ गए. फिर अंपायर ने मामले को शांत किया. अभिषेक की पारी के दम पर सनराइजर्स ने 7 ओवर में ही 90 का स्कोर पार कर लिया. एलएसजी के लिए दिग्वेश राठी ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिये.
मार्श और मारक्रम ने की शतकीय साझेदारी
इससे पहले मिशेल मार्श और एडेन मारक्रम की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 7 विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया. मार्श ने 39 गेंद की पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 65 जबकि मारक्रम ने 38 गेंद में 61 रन की पारी में चार छक्के और इतने ही चौके जड़े. दोनों की आक्रामक पारी से एलएसजी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिये. मार्श ने अपने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर शुरुआत की, जबकि मारक्रम ने पारी के दूसरे ओवर में पदार्पण कर रहे वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे के खिलाफ स्ट्रेट में बाउंड्री लगाई.
Sun rises strong in Lucknow 🧡
A comfortable 6⃣-wicket win for #SRH as they chase down the target with 10 balls to spare! 👌
Scorecard ▶ https://t.co/GNnZh911Xr#TATAIPL | #LSGvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/DrrmZReoEb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
कमिंस ने रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड विकेट लेने वाले दुबे को जल्द ही गेंद थमा दी और एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने इस नये खिलाड़ी को निशाना बनाने की पूरी कोशिश की. मार्श ने उनके पहले ओवर की दूसरी गेंद पर लांग ऑन की तरफ छक्का जड़ा जबकि मारक्रम ने इस गेंदबाज के दूसरे ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. पारी के इस चौथे ओवर में मारक्रम को स्टंप करने का मुश्किल मौका इशान किशन ने गंवा दिया. उन्हें नौवें ओवर में पारी का दूसरा जीवनदान मिला जब अनिकेत वर्मा ने जीशान अंसारी की गेंद पर उनका कैच टपका दिया. उन्होंने इसका जश्न दुबे के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन इस 22 साल के गेंदबाज ने मार्श को आउट कर इस लीग की पहली सफलता हासिल की.
लखनऊ के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने किया निराश
तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत का खराब लय जारी रहा. वह सात रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर रिटर्न कैच दे बैठे. एलएसजी की टीम इसके बाद 11वें से 15वें ओवर तक दो विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी. निकोलन पूरन ने 26 गेंद में 45 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया लेकिन वह सहजता से छक्के लगाने में संघर्ष करते दिखे. मौजूदा सत्र में पहली बार गेंदबाजी कर रहे नीतिश रेड्डी ने आखिरी ओवर में 20 रन खर्च किये. आकाश दीप ने अपनी पहली और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर एलएसजी के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: ऋषभ पंत फिर हुए फ्लॉप, LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल
Watch Video: प्रीति जिंटा ने जैसे ही पकड़ा वैभव सूर्यवंशी का हाथ, बज उठा गाना ‘कोई मिल गया…’