Sunil Gavaskar Praises Shreyas Iyer takes dig at Gautam Gambhir: IPL 2025 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में पंजाब के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजी की. उसके ओपनर यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 की सबसे तेज अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि दोनों के आउट होने के बाद मध्यक्रम ढह गया और राजस्थान 209 रन ही बना सका. पंजाब ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा है. मैच के बाद अय्यर की तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर ने कुछ ऐसा कह दिया कि जिससे लगा कि वे गौतम गंभीर पर निशाना साध रहे हैं.
अय्यर के इस शानदार प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में अय्यर के साथ हुई नाइंसाफी पर आवाज उठाई. गौतम गंभीर ने एक मेंटोर के तौर पर सीजन की शुरुआत में कोलकाता में शिरकत की थी. टीम पर उनके प्रभाव की सुनील ने आलोचना की है. स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील ने कहा, “आईपीएल में पिछले साल की जीत का उसे कोई श्रेय नहीं मिला था. सारा श्रेय तो किसी और को मिला. मैदान के बीच में जो हो रहा है उसमें सबसे बड़ा हाथ कप्तान का होता है न कि किसी ऐसे का जो डगआउट में बैठा हो. देखिए, इस साल उसे सही श्रेय मिल रहा है. कोई भी केवल रिकी पोंटिंग को सारा श्रेय नहीं दे रहा है.”
3 अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचान वाले कप्तान
श्रेयस अय्यर इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने 3 अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाया हो. अय्यर ने 2023 में अपनी बैक इंजरी के कारण आईपीएल नहीं खेले थे. पर जब 2024 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान चुना गया तो उन्होंने न केवल कोलकाता को प्लेऑफ तक पहुंचाया बल्कि IPL की ट्रॉफी भी जितवाई. हालांकि कोलकाता ने उन्हें मेगा ऑक्शन में जाने दिया. इसका फायदा उठाते हुए पंजाब ने उन्हें पूरे 26.75 करोड़ में हासिल कर लिए. इस भरोसे को अय्यर ने खूब निभाया और पंजाब को 11 साल में पहली बार प्लेऑ तक पहुँचा दिया.
अय्यर के लिए शानदार है यह सीजन
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 12 मैचों में 174.50 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. अय्यर ने पंजाब को 2014 के बाद पहली बार प्लेऑ में भी पहुंचाया है. पंजाब इस सीजन 12 मैचों 8 जीत के साथ खिताब की भी प्रबल दावेदार है.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार
BCCI का फैसला पाकिस्तान को पड़ेगा बहुत भारी, एशिया कप से बाहर हो रहा भारत, रिपोर्ट
‘बुमराह ने खुद…’ कप्तानी पर पूर्व खिलाड़ी ने BCCI को चेताया, कहा- टेस्ट क्रिकेट में योग्यता…
अंपायर के ऊपर ही भड़क गए कुलदीप यादव, आंखें तरेरी-गुस्सा निकाला, जब DRS फेल हुआ, देखें Video