Sanjay Manjrekar on Indian Test Captain: भारत 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर जाने वाला है. बीसीसीआई और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुवाई में अगला कप्तान तय करने की प्रक्रिया जारी है. क्योंकि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से 7 मई को संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. रोहित के साथ ही विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट ले लिया है. दोनों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, भारतीय टेस्ट टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया है. जो भी खिलाड़ी इन सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेगा, उसके सामने बड़ी जिम्मेदारी होगी. इनमें से सबसे अहम जिम्मेदारी है टीम की कप्तानी. भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा अभी तक BCCI ने नहीं की है और इसी को लेकर बहस जारी है कि टीम की अगुवाई कौन करेगा. इसी बहस में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी अपनी राय रखी है.
शुरुआत में माना जा रहा था कि रोहित के लंबे समय से डिप्टी रहे जसप्रीत बुमराह ही स्वाभाविक उत्तराधिकारी होंगे. हालांकि पिछले दो सीजन में उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, फिर भी 31 वर्षीय बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की. वे हर सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. लेकिन बीते दिनों में शुभमन गिल को लेकर भी चर्चा होने लगी है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह की चोटों को लेकर चिंता और उनकी उपलब्धता को टेस्ट क्रिकेट में भारत के अगले कप्तान की चर्चा में जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है, खासकर इंग्लैंड दौरे को लेकर. (Sanjay Manjrekar on Jasprit Bumrah.)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि जब तक बुमराह खुद यह न कहें कि वह कप्तानी नहीं करना चाहते या इंग्लैंड दौरे से हट गए हैं, तब तक भारत के टेस्ट कप्तान को लेकर कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने एक्स पर लिखा, “क्या बुमराह ने कहा है कि वह भारत की कप्तानी नहीं करेंगे? या क्या उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से खुद को बाहर किया है? फिर हम भारत के कप्तान को लेकर चर्चा क्यों कर रहे हैं?”
Has Bumrah said he won’t captain India? Or has he ruled himself out of the England series? Then why are we discussing who will captain India? 🤯
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 18, 2025
हालांकि, चयनकर्ता तेज गेंदबाज के वर्कलोड और इस संभावना को लेकर चिंतित हैं कि उन्हें सीरीज के बीच में आराम दिया जा सकता है, इसलिए वे युवा शुभमन गिल की ओर झुक सकते हैं. शुभमन गिल को लेकर भी सवाल उठे हैं कि क्या वह इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त हैं, क्योंकि उनके विदेशी दौरों पर प्रदर्शन खास नहीं रहा है और वह अब तक टेस्ट फॉर्मेट में खुद को विराट कोहली जैसे स्तर पर स्थापित नहीं कर पाए हैं. हालांकि आईपीएल में वे गुजरात टाइटंस की कप्तानी शानदार ढंग से निभा रहे हैं.
बुमराह की चोट बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जा रही
लेकिन मांजरेकर ने इस सोच का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि “उपलब्धता” की चिंता को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “अगर बुमराह की चोटों के कारण उनकी उपलब्धता मुद्दा है, तो क्या हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों में से सिर्फ तीन में रोहित को कप्तान नहीं देखा? सिर्फ उपलब्धता ही सबकुछ नहीं है. टेस्ट क्रिकेट में ‘डिजर्वबिलिटी’ (पात्रता/योग्यता) कहीं ज्यादा अहम होती है.”
If Bumrah’s availability because of injuries is the issue, didn’t we have Rohit captain India in just 3 off the 5 Tests in Aus recently? Availability can’t be the be all & end all, deservability far more important. Especially in Tests. 🙏
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) May 18, 2025
अहम होगा भारत का इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड का आगामी दौरा, जिसमें भारत पांच टेस्ट मैच खेलेगा. 20 जून से शुरू हो रही है यह सीरीज भारतीय क्रिकेट के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है. नए टेस्ट कप्तान के पास खुद को साबित करने और नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) चक्र में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने का मौका होगा. चाहे अगला कप्तान शुभमन गिल हो, जसप्रीत बुमराह हों या कोई और, सच्चाई यह है कि भारत के अगले टेस्ट कप्तान के सामने बड़ी चुनौती होगी और अगर टीम को पहली बार WTC खिताब जीतना है तो उन्हें कई अहम फैसले लेने होंगे.
भारत कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर पीओके में थे मां-बाप, IPL 2025 खेलने वाले दिग्गज का डर भरा खुलासा
‘जिस तरह से…’, DC की हार के बाद निराश अक्षर पटेल, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार
राजस्थान की लगातार 5वीं हार के बाद राहुल द्रविड़ हताश, अगले सीजन की तैयारी पर बोले- उम्मीद है कि जब वे…