EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रोमांचक मुकाबले में PBKS ने RR को 10 रन से हराया, प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय


PBKS vs RR: पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम नेहाल वढेरा और शशांक सिंह के आतिशी अर्धशतकों के बाद बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार के तीन विकेट के दम पर रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और मजबूत कर लिया. इस जीत से पंजाब किंग्स के 12 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह 17 अंक हो गए हैं. इससे वह 2014 के बाद पहली बार तालिका में शीर्ष दो स्थान की दौड़ में शामिल है. कोच रिकी पोंटिंग की टीम को प्लेऑफ स्थान सुनिश्चित करने के लिए महज एक और अंक की जरूरत है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वढेरा (70 रन) और शशांक (नाबाद 59 रन) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 219 रन बनाए. PBKS beat RR by 10 runs in a thrilling match reaching playoffs is almost certain

हरप्रीत बरार ने की शानदार गेंदबाजी

वढेरा ने महज 37 गेंद की पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े. यह उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. उनके अलावा शशांक सिंह ने 30 गेंद की नाबाद पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाए. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह उतरे बरार ने गजब की गेंदबाजी की और 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे राजस्थान रॉयल्स की अपने घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी मैच में जीत की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी जबकि उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की थी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (50 रन) और ध्रुव जुरेल (53 रन) के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान की टीम सात विकेट पर विकेट पर 209 रन ही बना सकी जबकि पावरप्ले में टीम इस आईपीएल में 89 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.

जायसवाल और सूर्यवंशी ने की शानदार ओपनिग साझेदारी

दोनों सलामी बल्लेबाजों जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी (40 रन) ने पहले विकेट के लिए 29 गेंद में 76 रन की भागीदारी निभाकर अच्छी शुरुआत की. इन दोनों के विकेट स्पिनर हरप्रीत बरार ने झटके. पांचवें ओवर में सूर्यवंशी इस गेंदबाज की गेंद को लांग ऑफ में भेजने के प्रयास में जेवियर बार्टलेट को कैच दे बैठे लेकिन 15 गेंद में उनकी चार चौके और चार छक्के जड़ित पारी से टीम अच्छी स्थिति में थी. फिर जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा ही किया था कि वह बराड़ की गुडलेंथ गेंद पर थकान भरा शॉट खेलकर मिचेल ओवेन के हाथों लपके गए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 ओवर में 109 रन पर दूसरा विकेट गंवाया.

सैमसन नहीं खेल पाए बड़ी पारी

सैमसन अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन अजमतुल्लाह उमरजई ने उनकी 20 रन की पारी मार्को यानसेन के हाथों कैच करवाकर समाप्त की. रियान पराग (13 रन) के रूप में बराड़ को तीसरा विकेट मिला जो उनकी बैकलेंथ गेंद पर बोल्ड हुए. जुरेल (31 गेंद, तीन चौके, चार छक्के) और शिमरोन हेटमायर (11) पांचवें विकेट के लिए 24 गेंद में 37 रन बना चुके थे, लेकिन उमरजई की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में हेटमायर आउट हो गए. पंजाब किंग्स के लिए मार्को यानसेन और अजमतुल्लाह उमरजई ने दो दो विकेट लिए. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की, लेकिन दूसरे ओवर में प्रियांश आर्य (09) का विकेट गंवा दिया. इस सलामी बल्लेबाज ने तुषार देशपांडे (37 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को आसान कैच दे दिया. मिचेल ओवेन का आईपीएल पदार्पण दो गेंद में शून्य पर खत्म हुआ और पंजाब किंग्स ने लगातार विकेट गंवाये.

ये भी पढ़ें…

DC को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए केएल राहुल ने बैटिंग पोजिशन में किया बड़ा बदलाव

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के स्टार ने 10 किलो घटाया वजन, डाइट में किया बड़ा बदलाव