EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

RCB vs KKR: मैच हुआ रद्द, आरसीबी टॉप पर और केकेआर आईपीएल 2025 से बाहर


RCB vs KKR: शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB) का मैच रद्द कर दिया गया है. रात 11 बजे तक बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया और इसकी वजह से मैच रेफरी और अंपायरों ने खेल का रद्द कर ने का फैसला किया. दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए. मैच रद्द होने की वजह से केकेआर को बड़ा नुकसान हो गया और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया. वहीं, आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

आरसीबी टॉप पर

शाम छह बजे के आसपास शुरू हुई बारिश बंद नहीं हुई जिससे टॉस भी नहीं हो सका और अधिकारियों ने आखिरकार रात 10.24 बजे खेल रद्द करने का फैसला किया. आरसीबी के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी. फिलहाल वे गुजरात टाइटंस (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर हैं. आरसीबी 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच होगा.

आरसीबी का इस सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन

नाइट राइडर्स का खराब प्रदर्शन इस आईपीएल सत्र में बारिश के साथ ही खत्म हो गया. केकेआर के 13 मैचों में 11 अंक हैं और अगर वह हैदराबाद के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच जीतकर 15 अंक भी कर लेते हैं तो भी उनके लिए नॉकआउट में प्रवेश करना असंभव है. विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इसके बाद उनके फैंस आईपीएल के मुकाबले में उनको मैदान पर देखने के लिए बेताब थे, लेकिन आज का मैच रद्द होने से फैंस का इंतजार बढ़ गया है.

विराट के रंग में रंगा स्टेडियम

इस बीच, कोहली के फैंस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को एक अलग ही नजारा पेश किया. सभी सफेद रंग की जर्सी में स्टेडियम पहुंचे हुए थे. उन्होंने ऐसा विराट कोहली को एक शानदार विदाई देने के लिए किया था. स्टेडियम सफेद समंदर में बदल गया था. कुछ दिनों पहले ही कुछ प्रशंसकों ने एक अभियान चलाया था, जिसमें कहा गया था कि कोहली को टेस्ट क्रिकेट से बड़ी विदाई देने के लिए सभी फैंस सफेद जर्सी में मैदान पर पहुंचे. हुआ भी ऐसा ही.