Babar Azam Picks T20 World XI: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व ऑल-फॉर्मेट कप्तान बाबर आजम ने अपनी टी20 वर्ल्ड इलेवन को चुना. उन्होंने एक पॉडकास्ट में विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों का चुनाव किया, लेकिन इसमें उन्होंने सबको हैरान करते हुए में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल नहीं किया है. हालांकि दो भारतीय खिलाड़ियों को जरूर उन्होंने इसका हिस्सा बनाया है. बाबर ने रोहित को पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में चुना है, जबकि सूर्या को नंबर 4 पर रखा है.
बाबर आजम की इस ड्रीम टीम में भारत के 2 खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के भी 2-2 खिलाड़ी उन्हें चुने हैं. उन्होंने 11वें खिलाड़ी के रूप में अफगानिस्तान के एक प्लेयर को जगह दी है. बाबर आजम की टी20 वर्ल्ड इलेवन में मोहम्मद रिजवान के अलावा फखर जमान को नंबर 3 पर जगह मिली है, जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर को नंबर 5 पर रखा गया है. दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और मार्को यानसेन को नंबर 6 और 7 पर रखा गया है, वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान एकमात्र स्पिनर के रूप में टीम में हैं. तेज गेंदबाजों के तौर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ इंग्लैंड के मार्क वुड को चुना है. यह टीम बाबर आजम ने “बाबर आजम पॉडकास्ट 2025” में जाल्मी टीवी पर साझा की.
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल न किया जाना फैंस के लिए हैरानी भरा रहा, क्योंकि दोनों ही सभी फॉर्मेट्स के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. कोहली इन दिनों भी आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अपने करियर में 125 टी20 मैचों में 4188 रन बनाए, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 76 रन (59 गेंदों पर) की शानदार पारी भी शामिल है.
जहां तक जसप्रीत बुमराह की बात है, तो तेज गेंदबाज ने 2024 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में आठ मैचों में 15 विकेट झटके, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन भी शामिल है. आईपीएल 2025 में भी बुमराह बेहतरीन इकनॉमिकल गेंदबाजी कर रहे हैं.
बाबर आजम की टी20 वर्ल्ड इलेवन
रोहित शर्मा (भारत), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), फखर ज़मान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), जोस बटलर (इंग्लैंड), डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका), राशिद खान (अफगानिस्तान), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया), मार्क वुड (इंग्लैंड)
‘21 मई को जब मैं…’, अपने नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन के बाद बोले रोहित शर्मा; खास टीम के लिए कही ये बात
कप्तान की रेस में गिल, अय्यर और पंत में कौन सबसे बड़ा दावेदार? सुनील गावस्कर ने लिया इसका नाम
गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, विराट कोहली को नहीं दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान