EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज में बदलेगा ट्रॉफी का नाम, इन दो खिलाड़ियों के नाम पर हो रही चर्चा


IND vs ENG Tendulkar-Anderson Trophy: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को जल्द ही एक नया नाम मिल सकता है. भारत के इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज पहले पटौदी ट्रॉफी के लिए खेली जाती थी, जिसे इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में नामित किया गया था. मार्च में, ईसीबी ने पटौदी परिवार को पत्र लिखकर सूचित किया कि वे इस ट्रॉफी को अब से “रिटायर” करना चाहते हैं. इस बदलाव के पीछे सोच यह है कि ट्रॉफी का नाम हाल ही में रिटायर हुए दिग्गज खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाए, जिससे आज की पीढ़ी के प्रशंसक उनसे बेहतर जुड़ाव महसूस कर सकें. अब इस सीरीज का नाम सचिनत तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा जा सकता है.  

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने प्रस्ताव दिया है कि भविष्य में इंग्लैंड की ज़मीन पर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम टेस्ट क्रिकेट के सबसे अधिक मैच खेलने वाले दो खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) और जेम्स एंडरसन (188 टेस्ट) के नाम पर रखा जाए. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ट्रॉफी के प्रस्तावित नाम परिवर्तन पर आपत्ति नहीं जताएगा. बीसीसीआई एक अधिकारी ने कहा, “अगर ट्रॉफी का नाम सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम पर रखा जा रहा है, तो बीसीसीआई को इससे कोई आपत्ति नहीं होगी. इसके अलावा, यह ईसीबी का विशेषाधिकार है.”

Cricket 2025 05 17T134048.419
सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन. इमेज- सोशल मीडिया.

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है, टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 16 साल की उम्र में करियर की शुरुआत करने वाले तेंदुलकर ने 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, जेम्स एंडरसन को स्विंग गेंदबाजी का बेहतरीन मास्टर माना जाता है. उनके 704 टेस्ट विकेट किसी भी तेज गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं. वह टेस्ट इतिहास में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

दोनों खिलाड़ियों के बीच एक शानदार प्रतिद्वंद्विता रही. एंडरसन ने तेंदुलकर को नौ बार आउट किया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तेंदुलकर को “सबसे बेहतरीन बल्लेबाज” बताया. दोनों ही क्रिकेट जगत में अत्यधिक सम्मानित हैं. तेंदुलकर को 2014 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” मिला, जबकि एंडरसन को पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफा सम्मान सूची में “नाइटहुड” से सम्मानित किया गया.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड 20 जून से 4 अगस्त, 2025 तक इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. यह सीरीज 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होगी, इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा. लंदन के लॉर्ड्स में 10 से 14 जुलाई के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा. चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा और सीरीज का समापन 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द किआ ओवल में होगा.

दोनों टीमों के बीच सबसे हालिया टेस्ट सीरीज में, भारत ने 2024 की शुरुआत में घरेलू सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की. ​​भारत 2021-22 सीरीज के दौरान इंग्लैंड में 2-2 से ड्रॉ भी हासिल करने में सफल रहा. 2025 में भारत और इंग्लैंड अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 के साइकल की शुरुआत करेंगे. 

गौतम गंभीर नहीं, इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए का कोच बनेगा यह दिग्गज, जानें कौन है 98 में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला सूरमा

Video: हवा में ऐसे उड़ा कीपर जैसे कोई पंछी, झपट्टा मारकर बेन फोक्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

बाबर आजम ने चुनी टी20 वर्ल्ड इलेवन, विराट-बुमराह को छोड़ भारत से इन दो खिलाड़ियों को दिया मौका