India A Team for England Tour Bihar Cricketers: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें पहली बार बिहार के तीन खिलाड़ियों को एक साथ टीम में शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी हैं- ईशान किशन, आकाश दीप और मुकेश कुमार. यह चयन बिहार क्रिकेट के लिए गर्व का पल है, क्योंकि इन तीनों ने अलग-अलग समय में टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ी है, और अब वे इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड की धरती पर खेलते नजर आएंगे.
इंडिया-ए का इंग्लैंड दौरा चार दिवसीय मैचों का है, जिसमें दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 30 मई से 2 जून तक और दूसरा 6 से 9 जून तक खेला जाएगा. इसके अलावा इंडिया ए टीम भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ भी एक अभ्यास मैच खेलेगी. यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है.
ईशान किशन की टीम में वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को इस दौरे में जगह मिलना उनके करियर के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है. आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले में उन्होंने 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जिसने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. हालांकि पिछले एक साल में उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से दूरी बना ली थी. जिससे उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से बाहर कर दिया गया था.
आकाश दीप और मुकेश कुमार BCCI के ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट में शामिल
तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में तीन विकेट लेकर प्रभावित किया था. वहीं मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर अपनी उपयोगिता साबित की थी. ये दोनों खिलाड़ी इस समय BCCI के ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिसके तहत उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार क्रिकेट के लिए मील का पत्थर
यह पहला मौका है जब बिहार के तीन खिलाड़ियों को एक साथ इंडिया-ए जैसे प्रतिष्ठित टीम में शामिल किया गया है. यह बिहार क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है. यह उपलब्धि उन तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी जो सीमित संसाधनों के बीच भी बड़े सपने देखते हैं. इंग्लैंड दौरा बिहार के इन सितारों के लिए एक नई शुरुआत हो सकती है, जो उन्हें टीम इंडिया में स्थायी जगह दिलाने का रास्ता तैयार करेगा.
इंडिया ए का पूरा स्क्वॉड और शेड्यूल
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.
पहला मैच- 30 मई-2 जून, कैंटरबरी.
दूसरा मैच 6 जून-9 जून, नॉर्थम्प्टन.
भारत ए बनाम सीनियर टीम इंडिया- 13 जून, बेकेनहैम.
Also Read: बिहार के इन 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी