EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Rohit Sharma: ‘21 मई को जब मैं…’, अपने नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन के बाद बोले रोहित शर्मा; खास टीम के लिए कही ये बात


Rohit Sharma Statement after Inaugurating Stands after his Name: शुक्रवार, 16 मई को मुंबई के ‘वानखेड़े स्टेडियम’ में ‘रोहित शर्मा स्टैंड’ का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन हुआ. 2024 में टी20 विश्वकप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यह विशिष्ट सम्मान दिया गया. इस ऐतिहासिक अवसर पर रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ मौजूद थे, वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक भी शामिल हुए.

इस मौके पर रोहित शर्मा ने कहा, “आज जो कुछ भी हो रहा है, इसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखा था. बचपन में मेरा सपना सिर्फ मुंबई और भारत के लिए खेलना था. कोई यह नहीं सोचता कि उसके नाम पर स्टैंड होगा. मेरा नाम क्रिकेट के दिग्गजों के बीच हो, ये शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह और भी खास इसलिए है क्योंकि मैं अब भी एक फॉर्मेट में खेल रहा हूं. दो फॉर्मेट से रिटायर हो चुका हूं, लेकिन एक में अब भी सक्रिय हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से विदा ली है. 21 मई को जब मैं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए यहां खेलने आऊंगा, तो इस स्टैंड को देखकर बहुत ही खास एहसास होगा. जब कभी भारत की ओर से इस मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, तब यह और भी खास होगा. मैं इस बड़े सम्मान के लिए बेहद आभारी हूं, खासकर अपने परिवार के सामने, मेरी मां, पापा, भाई, भाभी और पत्नी जो आज यहां मौजूद हैं. उन्होंने मेरे लिए जो बलिदान दिए हैं, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. मैं अपनी खास टीम मुंबई इंडियंस का भी शुक्रगुजार हूं.”

‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित को मुख्यमंत्री फडणवीस और शरद पवार ने सम्मानित भी किया. इसके बाद रोहित और उनके परिवार को स्टैंड की छवि वाली एक विशेष पट्टिका भी भेंट की गई. रोहित ने आगे कहा, “मेरी खास टीम मुंबई इंडियंस भी यहां है जो मेरा भाषण खत्म होने के बाद अभ्यास शुरू करने की तैयारी में है. पवार साहेब और देवेंद्र फड़नवीस (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री) को भी धन्यवाद जिन्होंने इस दिन को खास बनाया.’’

रोहित शर्मा अब तक के सबसे महान ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19,700 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.18 रहा है, जिसमें 49 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. उन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं.

रोहित ने दो आईसीसी ट्रॉफी (एक चैंपियंस ट्रॉफी और एक टी20 वर्ल्ड कप) जीते हैं, जिनमें से एक-एक में वे कप्तान भी रहे. उन्होंने भारत की कप्तानी सभी फॉर्मेट में की है. रोहित 2007 में टी20 विश्वकप विजेता टीम के भी सदस्य रहे हैं. 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. रोहित ने टेस्ट में 4,301 रन बनाए हैं, औसत 40.57 रहा, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रहा, जो 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में आया था. वे भारत के लिए टेस्ट में 16वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

कप्तान की रेस में गिल, अय्यर और पंत में कौन सबसे बड़ा दावेदार? सुनील गावस्कर ने लिया इसका नाम

गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन, विराट कोहली को नहीं दी जगह, इन्हें बनाया कप्तान

ये क्या है? रोहित शर्मा ने छोटे भाई को सबके सामने लगाई डांट, इस बात पर आया हिटमैन को गुस्सा