EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘रवींद्र जडेजा को बस 2 साल के लिए कप्तान बनाकर देखो’, अश्विन ने फेंका ‘वाइल्डकार्ड’


Team India Captaincy: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास ने भारतीय टेस्ट टीम में नेतृत्व की तलाश शुरू कर दी है. बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड के साथ होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले इस मामले का सुलझाने में लगा हुआ है. रोहित के संन्यास के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में संकेत दिया गया है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तानी संभालने के लिए अगले दावेदार हैं. हालांकि विशेषज्ञों ने इस भूमिका के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का समर्थन किया है, क्योंकि तेज गेंदबाज ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत को एकमात्र जीत दिलाई थी, जहां वह उप-कप्तान भी थे. Just make Ravindra Jadeja captain for 2 years Ashwin throws a wild card

अश्विन ने रवींद्र जडेजा पर जताया भरोसा

अब आर अश्विन ने इस बात पर सहमति जताई है कि बुमराह इस भूमिका के लिए अधिक आदर्श उम्मीदवार हैं, उन्होंने उनके कार्यभार को लेकर चिंताओं को दूर करते हुए, नेतृत्व की दौड़ के लिए एक नए नाम के साथ चयनकर्ताओं को ‘वाइल्डकार्ड’ भी फेंका. अपने यूट्यूब शो ‘ऐश की बात’ पर बोलते हुए अश्विन ने गिल और उनकी शानदार बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि पिछले साल रांची और धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने वाली पारी के बाद उन्हें उनकी प्रतिभा का एहसास हुआ. हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी’ रवींद्र जडेजा को कम से कम अगले दो वर्षों के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए विचार किया जा सकता है.

गिल को कुछ समय तक उपकप्तान बनाने की मांग

अश्विन ने कहा, ‘यह मत भूलिए कि जडेजा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनसे बातचीत होनी चाहिए. अगर आप किसी नए खिलाड़ी को दो साल तक प्रशिक्षित करने और फिर उसे कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो जडेजा भी दो साल तक ऐसा कर सकते हैं. वे (भारत) उन्हें जडेजा के नेतृत्व में उप-कप्तान के तौर पर भी खेला सकते हैं. ऐसा लगेगा कि मैं वाइल्डकार्ड फेंक रहा हूं.’ पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करना भारत की कप्तानी की भूमिका संभालने से पहले उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी.

गिल को अश्विन की खास सलाह

अश्विन ने 25 वर्षीय खिलाड़ी से भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने के लिए घरेलू क्रिकेट में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने का आग्रह किया. अश्विन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि गुजरात टाइटंस आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अगर गिल को वहां सम्मान मिलता है, तो इससे उनके लिए कप्तानी में बदलाव आसान हो सकता है. लेकिन कप्तानी, खासकर टेस्ट में, एक अच्छे सीजन के बारे में नहीं है. एक लीडर को यह भी पता होना चाहिए कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में क्या हो रहा है.’

ये भी पढ़ें…

अहमदाबाद में होगा IPL 2025 का फाइनल, 4 साल में तीसरी बार मेजबानी को तैयार; रिपोर्ट में दावा

#BoycottDelhiCapitals क्यों कर रहा है ट्रेंड, फैंस को पसंद नहीं आया DC का यह फैसला

WTC Prize Money: जीतने वाली टीम होगी मालामाल, ICC ने दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ाई ईनामी राशि