Wasim Jaffer Picks Shubman Gill over KL Rahul at No. 4: विराट कोहली एक दशक से भी ज्यादा समय तक टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते रहे. लेकिन सोमवार, 12 मई को जब उन्होंने पांच दिवसीय फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. तो अब भारत को इस अहम बल्लेबाजी स्थान के लिए एक नए खिलाड़ी को आजमाना होगा. इस स्थान को भरने के लिए कई दावेदार हैं, जिनमें केएल राहुल, बी साईं सुदर्शन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी आगे हैं. लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम जाफर के मुताबिक, शुभमन गिल को भारत का अगला टेस्ट नंबर 4 बल्लेबाज होना चाहिए.
शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. तब से उन्होंने ज्यादातर टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की है. वे 15 टेस्ट मैचों में ओपनर के तौर पर उतरे हैं और 17 मैचों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है. जाफर के मुताबिक, दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल, इस भूमिका के लिए उपयुक्त हो सकते हैं.
जाफर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि शुभमन इस भूमिका के लिए सही हो सकते हैं. वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में ओपन करते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें नंबर 4 पर आना चाहिए. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि केएल को ओपनिंग करते रहना चाहिए. जो चीज ठीक चल रही है, उसमें बदलाव क्यों करें? साई सुदर्शन आत्मविश्वास से भरे हुए दिखते हैं और उन्हें नंबर 3 पर लंबा मौका मिलना चाहिए.”
हालांकि, पूर्व भारतीय ओपनर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत शुभमन गिल के बड़े प्रशंसक नहीं हैं और उन्होंने उनके टेस्ट टीम में स्थान पर ही सवाल उठा दिए. जबकि शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान के भी बड़े दावेदार हैं. वहीं सुनील गावस्कर ने इस स्थान के लिए बीसीसीआई की बड़ी समस्या बताया. इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसके लिए टीम इंडिया की घोषणा 20-23 मई तक हो सकती है.
‘सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का’, मो. शमी हुए भयंकर गुस्सा, वाह महाराज… कह जमकर लगाई लताड़
दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ vs विराट कोहली? टोटल रिकॉर्ड्स पर एक नजर
‘चिंतित हैं? तो अब उप-कप्तान सावधानी से चुनें’, हैरान मांजरेकर की इंग्लैंड दौरे के लिए नसीहत