रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव और जैक्स कैलिस का तोड़ दिया रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट का नया कीर्तिमान
Ravindra Jadeja Record ICC Rating All Rounder In Test Cricket: रवींद्र जडेजा ने एक नया इतिहास रचते हुए अपने असाधारण प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में गहरी छाप छोड़ी है. लंबे समय तक निरंतर उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए उन्होंने खुद को ICC टेस्ट टीम में एक अहम स्थान दिलाया. जैक्स कैलिस और कपिल देव जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए जडेजा ने खुद को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शुमार कर लिया है. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है. वे ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में अपनी अपडेटेड रैंकिंग जारी की, जिसमें जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष ऑलराउंडर बने हुए हैं. ICC टेस्ट टीम 2024 में नामित जडेजा ने टेस्ट इतिहास में नंबर एक ऑलराउंडर के रूप में सबसे लंबे समय तक रहने वाले खिलाड़ी बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया. रवींद्र जडेजा ने 9 मार्च 2022 को वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ते हुए ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. तब से अब तक उन्होंने लगातार 1,152 दिन (38 महीने से ज्यादा) तक यह स्थान बनाए रखा है. जडेजा का शीर्ष पर राज आधिकारिक तौर पर दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में सबसे लंबा सिलसिला बन गया है.
मार्च 2022 के बाद जडेजा का प्रदर्शन
इस दौरान जडेजा ने 23 टेस्ट मैचों में 1,175 रन बनाए, औसत रहा 36.71, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में उन्होंने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से 91 विकेट लिए, औसत रहा 22.34, जिसमें 6 बार पांच विकेट और 2 बार दस विकेट लेने का कारनामा शामिल है. जडेजा ने पिछले साल 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 29.27 की औसत से 527 रन बनाए और 24.29 की शानदार औसत से 48 विकेट लिए. इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत जडेजा ने जैक्स कैलिस, कपिल देव और इमरान खान जैसे दिग्गज ऑलराउंडर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. (Ravindra Jadeja Record ICC Rating All Rounder Longest Time In Test Cricket)
🚨 RAVINDRA JADEJA – LONGEST REINING NO.1 TEST ALL ROUNDER. 🚨
– 1,151 days at the No.1 position for Sir Jadeja – highest in Test history. 🐐 pic.twitter.com/DHa2UP9BOu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2025
ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग- शीर्ष 10 खिलाड़ी
हालिया ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी मेहदी हसन मिराज (327 पॉइंट्स) और मार्को यानसेन (294 पॉइंट्स) हैं. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि टॉप 10 में जडेजा इकलौते भारतीय ऑलराउंडर हैं.
रवींद्र जडेजा (भारत)- 400 अंक
मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)- 327 अंक
मार्को जेनसन (दक्षिण अफ्रीका)- 294 अंक
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 271 अंक
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 253 अंक
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)- 249 अंक
जो रूट (इंग्लैंड)- 247 अंक
गस एटकिंसन (इंग्लैंड)- 240 अंक
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 235 अंक
क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)- 225 अंक
‘पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं…’, यार विराट-रोहित के संन्यास पर तीन बातों के लिए भावुक हुए धवन
Video: रोहित-विराट का रिटायरमेंट; भावुक हुए योगराज सिंह, युवी की दिलाई याद, BCCI को किया आगाह
केएल राहुल नहीं नंबर 4 पर विराट का उत्तराधिकारी ये बल्लेबाज, वसीम जाफर ने बताया नाम