EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का’, मो. शमी हुए भयंकर गुस्सा, वाह महाराज… कह जमकर लगाई लताड़


Mohammed Shami Blast over Retirement Speculation: भारतीय टीम के दो दिग्गजों ने 6 दिन के अंदर ही संन्यास की घोषणा कर दी. पहले रोहित शर्मा ने 7 मई को, तो विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इन दोनों की विदाई की खबर शांत भी नहीं हुई थी कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के संन्यास की खबर आई. हालांकि यह पूरी तरह निराधार थी. उन रिपोर्ट्स पर शमी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, जिनमें यह दावा किया गया था कि इंग्लैंड दौरे के लिए उनका चयन इस बात पर निर्भर करेगा कि वे लंबे समय तक स्पेल फेंकने में सक्षम हैं या नहीं. 

इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए शमी ने इंस्टाग्राम पर एक लेख का स्क्रीनशॉट साझा किया और भड़की हुई प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, “बहुत बढ़िया लिखा है महाराज. अब गिनना शुरू करो कि तुम्हारे नौकरी छोड़ने के कितने दिन बचे हैं, उसके बाद हमारे बारे में सोचना. तुम जैसे लोगों ने हमारा भविष्य खराब किया है. कभी-कभी कुछ अच्छा भी लिखा करो. आज का सबसे खराब स्टोरी, सॉरी.”

Image 93
मोहम्मद शमी की इंस्टाग्राम स्टोरी.

शमी ने भारत के लिए आखिरी बार सफेद जर्सी में गेंदबाजी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में की थी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोट के कारण वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहे. हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया. अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट हासिल किए थे.

इस बीच अफवाहें थीं कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वापसी करेंगे, लेकिन पूरी सीरीज़ बीत गई और शमी की वापसी नहीं हो पाई. 34 वर्षीय शमी ने 2025 में भारत के लिए सभी फॉर्मेट्स में नई गेंद से गेंदबाज़ी की है. वह भारत की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा भी रहे और आईपीएल के 18वें सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया.

शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.1 की औसत से 229 विकेट झटके हैं, जिसमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद टीम इंडिया अनुभव की कमी से जूझ रही है. भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

हालांकि शमी की बढ़ती भागीदारी के बावजूद, रिपोर्ट्स का कहना है कि इंग्लैंड दौरे में उनकी भूमिका इस बात पर निर्भर करेगी कि वे टेस्ट क्रिकेट की मांगों को कितनी अच्छी तरह संभाल सकते हैं. यह दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैच खेलनें हैं, जिसके साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2025-27 का साइकल भी शुरू हो जाएगा. भारतीय टीम की घोषणा 20-23 मई तक होने की संभावना है, जिसके लिए पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई ने इसके लिए 35 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है. 

दुनिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ vs विराट कोहली? टोटल रिकॉर्ड्स पर एक नजर

‘चिंतित हैं? तो अब उप-कप्तान सावधानी से चुनें’, हैरान मांजरेकर की इंग्लैंड दौरे के लिए नसीहत

‘जोश और जज्बे की कमी होती है…’, विराट को पसंद नहीं थे ये मैच, पूर्व कोच का खुलासा