Preity Zinta on Virat Kohli Test Retirement: भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर, एक शानदार बल्लेबाज, सबसे सफल टेस्ट कप्तान, वनडे में सबसे ज्यादा शतक और उंगलियों पर न गिने जा सकने वाले रिकॉर्डधारी विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट ने अपने 14 साल के टेस्ट कैरियर को दिल वाली इमोजी सहित मात्र 147 शब्दों में समेट दिया. उन्होंने लिखा कि 14 साल पहले जब पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत की जर्सी पहनी थी, तब कभी नहीं सोचा था कि यह सफर इतना कुछ सिखाएगा. सफेद कपड़ों में खेलने का एहसास बहुत ही निजी होता है. लंबी मेहनत, खामोश पल, और वो यादें जो हमेशा दिल में रह जाती हैं. अब इस फॉर्मेट से विदा लेना आसान नहीं, लेकिन सही लगता है. अपना सब कुछ दिया और इस खेल ने उससे कहीं ज्यादा लौटाया. इस सफर को दिल से धन्यवाद कहकर विदा ले रहा हूँ, खेल को, साथियों को और उन सभी को जिन्होंने इस रास्ते पर मेरा साथ दिया. अपने टेस्ट कैरियर को एक मुस्कान के साथ देखूंगा. #269, साइनिंग ऑफ. बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर भावुक प्रतिक्रिया दी है.
एक फैन ने जिंटा से कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने पर राय पूछी, तो उन्होंने कोहली के प्रति गहरी प्रशंसा व्यक्त की और उन्हें लाल गेंद के क्रिकेट में बदलाव लाने वाला एक खास खिलाड़ी बताया. प्रीति ने एक्स पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट करते हुए लिखा. उन्होंने कहा, “मैंने टेस्ट क्रिकेट को मुख्य रूप से विराट के लिए देखा है. उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्कृष्टता की इच्छा के साथ खेल में इतना जुनून और इतना चरित्र भर दिया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट कभी भी पहले जैसा हो पाएगा. मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं.”
विराट के संन्यास के बाद दुनिया के हर क्रिकेट प्रशंसक की ओर से प्रतिक्रियाएं आई हैं. प्रीति जिंटा की यह टिप्पणी भी विराट कोहली की आधिकारिक घोषणा के तुरंत बाद आई है. विराट के अलावा प्रीति ने रोहित को भी याद किया, जिन्होंने 7 मई को रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इन दोनों दिग्गजों के एक साथ संन्यास ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया है और भारत की टेस्ट टीम के भविष्य को लेकर व्यापक चर्चा छिड़ गई है.
प्रीति ज़िंटा ने यह भी कहा कि इन महान खिलाड़ियों के जाने से टीम में एक बहुत बड़ी रिक्तता पैदा होगी. उन्होंने कहा, “हमारे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों को बहुत बड़े जूते भरने होंगे, क्योंकि अब विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं.”
I saw test cricket mainly for Virat. He infused so much passion and so much character into the game with his competitiveness & the desire to excel. I don’t think test cricket will ever be the same again. I wish him well and all the best for his future. Our current Indian players… https://t.co/XOkwATJtr7
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 13, 2025
विराट कोहली ने 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
विराट कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहा है. 2011 में डेब्यू करने के बाद 2025 में ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट खेला. उन्होंने 14 वर्षों में 9,230 से ज्यादा रन बनाए, जिसमें 30 टेस्ट शतक शामिल हैं. कोहली को भारतीय टेस्ट टीम में आक्रामक और हमेशा जीत के लिए सोच लाने के लिए जाना जाता है. उनकी कप्तानी में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा. विराट ने भारत के लिए 68 टेस्ट में कप्तानी की, जिसमें से भारत को 40 में जीत मिली, इस तरह विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में भी स्थापित हुए.
जैसे-जैसे प्रशंसक और पूर्व खिलाड़ी उनकी विदाई पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, प्रीति ज़िंटा की भावनाएं उन लाखों लोगों की भावनाओं की गूंज हैं, जो कोहली की विदाई को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक युग का अंत मान रहे हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले विराट के संन्यास ने भारतीय टीम के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है. उनकी जगह भरने के लिए बीसीसीआई के भी काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, जब 20-23 मई तक वह टीम का ऐलान करेगा.
‘भारत के लिए बड़ा नुकसान’, मोइन अली ने बताया टेस्ट सीरीज में क्यों इंग्लैंड की रहेगी बढ़त
IPL 2025 प्लेऑफ के नजदीक MI, RCB, GT, लेकिन द. अफ्रीका ने खड़ी कर दी ये मुश्किल
RCB की जर्सी नहीं पहनेंगे विराट कोहली के फैंस, KKR के खिलाफ कैसा होगा स्टेडियम का नजारा?
The post ‘अब पहले जैसा नहीं रहेगा…’, विराट के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं प्रीति जिंटा, कहीं ये बातें appeared first on Prabhat Khabar.