EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

RCB की जर्सी नहीं पहनेंगे विराट कोहली के फैंस, KKR के खिलाफ कैसा होगा स्टेडियम का नजारा?


RCB vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन के बीच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास का फैसला उनके फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला था. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्रशंसकों ने देश के पसंदीदा क्रिकेट नायकों में से एक के लिए एक शानदार विदाई देने की योजना बनाई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 लीग के लिए फिर से शुरू होने की योजना को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है, जिसके शेष सीजन की शुरुआत 17 मई को होगी. 17 मई को आरसीबी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आमने-सामने होगी. Virat Kohli fans will not wear RCB jersey against KKR IPL 2025 match

कोहली के फैंस का दिल टूटा है

आरसीबी और कोहली के सभी प्रशंसकों से अपील करते हुए एक अभियान शुरू किया गया है, जिसमें सभी प्रशंसकों से मैच के दौरान स्टेडियम में आरसीबी की लाल और काली जर्सी के बजाय सफेद जर्सी पहनने का आग्रह किया गया है. इसका उद्देश्य विराट को शानदार विदाई देना है. इस संदेश को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. विराट टीम इंडिया के लिए अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने 40 शानदार जीतें दर्ज की हैं. जिन्होंने सोमवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर वायरल संदेश इस प्रकार है

अगले आरसीबी मैच के लिए, क्या आप इस बात को फैलाने में मदद कर सकते हैं और प्रशंसकों को विराट कोहली के सम्मान में स्टेडियम में टेस्ट सफेद जर्सी पहनने के लिए प्रोत्साहित करे? उन्होंने हममें से बहुत से लोगों को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने पर मजबूर कर दिया है और हालांकि मैं उन्हें कभी भी सफेद कपड़ों में लाइव खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा, लेकिन मैं बस यह चाहता हूं कि उन्हें पता चले कि उनके पसंदीदा प्रारूप में उन्हें कितना प्यार किया जाता था. यह इशारा यह दिखाने का एक शक्तिशाली तरीका हो सकता है कि उनकी विरासत आंकड़ों से कहीं आगे तक जाती है, यह प्रशंसकों के दिलों में बसती है. कृपया इसके बारे में सोचें और इसे वास्तविक बनाने में हमारी मदद करें. यह हममें से कई लोगों के लिए बहुत मायने रखेगा. मैंने एक टेम्पलेट भी बनाया है. मुझे लगता है कि हम चिन्नास्वामी के बाहर जर्सियां बांटने के लिए धन जुटा सकते हैं. यह हमारे लिए सबसे अच्छा मौका है. अगर जर्सियां नहीं भी तो सादे सफेद टी-शर्ट से काम चल जाएगा.

कोहली का टेस्ट करियर

यह संदेश पहले से ही सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा शेयर किया जा चुका है, जिससे अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ रही है. कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का अंत 10,000 रन पूरे करने से 770 रन दूर रहकर किया. वह भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर हैं.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने में जुटा BCCI, फ्रेंचाइजी भी कर रहे प्रयास

‘विराट आपने गलत किया… अब कभी क्रिकेट नहीं देखूंगा’ फैन के मुंह से ऐसा सुन अवाक रह गए कोहली-अनुष्का