IPL 2025: बीसीसीआई और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि भारत और पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. बीसीसीआई (BCCI) के आला अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करें. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुकाबले को रद्द कर दिया गया था और 9 मई को लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. BCCI is busy in bringing back foreign players franchises are also making efforts
अधिकांश खिलाड़ी लौटेंगे, बीसीसीआई को उम्मीद
हालांकि, इसके एक दिन बाद ही युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल की बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है. हमें उम्मीद है कि अधिकांश लौट आयेंगे.’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है. टीम अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापसी को लेकर अभी भी आशंकित हैं लेकिन अधिकांश के लौट आने की संभावना है.
🗓️ #TATAIPL 2025 action is all set to resume on 17th May 🙌
The remaining League-Stage matches will be played across 6⃣ venues 🏟️
The highly anticipated Final will take place on 3rd June 🏆
Details 🔽https://t.co/MEaJlP40Um pic.twitter.com/c1Fb1ZSGr2
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2025
खिलाड़ियों के संपर्क में हैं फ्रेंचाइजी
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, ‘संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ. हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है.’ पंजाब किंग्स के आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस के लौटने की उम्मीद कम है हालांकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन लौट सकते हैं.
सीएसके और एसआरएच प्लेऑफ से हो चुके हैं बाहर
चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं जबकि पंजाब प्लेऑफ में पहुंच सकता है. सनराइजर्स को कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के लौटने की उम्मीद है. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं, वे शायद ही आईपीएल के लिए भारत लौट पाएं.
ये भी पढ़ें…
दिग्गज न्यूजीलैंड स्टार को पाकिस्तान ने बनाया व्हाइट बॉल कोच, कोहली के RCB से रहा है खास नाता
रोहित, विराट के एक साथ रिटायरमेंट पर हैरान हुए कुंबले, BCCI पर भड़के, बोले- अधिकारियों को…
WTC 2025 फाइनल: द. अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा को कमान, इन खिलाड़ियों को मौका