EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Virat Kohli: कौन लेगा विराट कोहली की नंबर 4 वाली जगह? सुनील गावस्कर का बयान बढ़ा देगा BCCI की टेंशन


Sunil Gavaskar on who will take Virat Kohli Batting Position: विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 14 साल तक बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार का दारोमदार संभाला. 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू से लेकर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. 123 मैचों में उन्होंने गजब का प्रदर्शन करते हुए 9230 रन बनाए. हालांकि एक समय टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का सपना लेकर चले विराट ने केवल 770 रन पहले ही अपने बल्ले को विश्राम दे दिया. विराट के जाने के बाद टीम इंडिया में वह पोजीशन खाली हो गई है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 12 मई 2025 को विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद उनकी जमकर तारीफ की. गावस्कर का मानना है कि कोहली का क्रिकेट पर गहरा प्रभाव रहा है और टेस्ट टीम में नंबर 4 पर उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा. 

स्पोर्ट्स तक से विशेष बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत को कोहली के बाद नंबर 4 पर खेलने के लिए उपयुक्त बल्लेबाज खोजने में समय लग सकता है, ठीक वैसे ही जैसे सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद हुआ था. गावस्कर ने कहा “बिल्कुल. विराट एक विशाल उपस्थिति रहे हैं. रन बनाने के लिहाज से वह एक दिग्गज हैं. सिर्फ टेस्ट में नहीं, बल्कि वनडे और टी20 में भी उन्होंने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है. जब से उन्होंने डेब्यू किया है, जो कुछ भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए किया है और विश्व क्रिकेट में जो योगदान दिया है, वह असाधारण है.” 

पूर्व भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा और भारत को उस स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उपयुक्त खिलाड़ी खोजने में कुछ समय लग सकता है, जिस पर कोहली और उनसे पहले सचिन तेंदुलकर का दबदबा था. उन्होंने आगे कहा, “उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए किसी भी नए खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं होगा. संभव है कि कुछ खिलाड़ी आएं और इस स्थान पर आजमाए जाएं, जैसे तेंदुलकर के संन्यास के बाद हुआ था, जब कई खिलाड़ी उस स्थान के साथ न्याय नहीं कर सके, जब तक कोहली ने आकर इस पोजिशन को अपना नहीं बना लिया. अब शायद हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा कि कोई खिलाड़ी आए और उनकी जगह भर सके.” 

गावस्कर ने विराट के संन्यास पर कहा कि निश्चित रूप से वह एक बहुत बड़ा नाम रहा है. खेल के सभी प्रारूपों में न केवल टेस्ट, बल्कि एकदिवसीय और टी20 में भी वह असाधारण रहे. जब से उन्होंने पदार्पण किया है, जो कुछ किया है, भारतीय क्रिकेट के लिए जो हासिल किया है और विश्व क्रिकेट में जो योगदान दिया है, वह अविश्वसनीय है.” कोहली ने यह घोषणा इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से ठीक पहले की, जो 20 जून से शुरू हो रही है. 

कोहली के उत्तराधिकारी के बीसीसीआई को काफी मेहनत करनी होगी. भारत के पास इस समय युवा खिलाड़ियों की फौज तैयार हैं, जिसमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी तैयार हैं. अब देखना होगा कि बीसीसीआई जब 20-23 मई को जब इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों का चुनाव करेगी, तो किसको मौका मिलता है.  

रिटायरमेंट के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले विराट और अनुष्का, सुनें क्या-क्या बात हुई

क्या रोहित और विराट नहीं खेल पाएंगे 2027 वनडे विश्वकप? गावस्कर के बयान ने मचाई खलबली

‘मुझे आश्चर्य नहीं है…’, रोहित और विराट के संन्यास पर बोले गावस्कर, कहा- कोई भी ऐसा नहीं चाहता…