IPL 2025 Playoffs Scenario: भारत-पाक तनाव के चलते एक हफ्ते तक स्थगित रहने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 दोबारा शुरू हो होने वाला है. बीसीसीआई ने 17 मई से इसके शुरू होने की घोषणा की है. लीग का 58वां मैच रद्द होने के बाद अब लीग स्टेज के 13 मुकाबले बाकी हैं, जिसके लिए सात टीमें प्लेऑफ की दौड़ में हैं. सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमशः 8,9 और 10वें स्थान पर हैं. जबकि गुजरात, आरसीबी, पंजाब, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ क्रमशः पहले से लेकर सातवें स्थान तक हैं.
फिलहाल कोई भी टीम टॉप 4 में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी है. अब बाकी बचे मैचों में प्लेऑफ का घमासान होना है, ऐसे में आइए जानते हैं किस टीम को क्या करना होगा ताकि वे क्वालिफायर और एलिमिनेटर तक पहुंच सकें.

1. गुजरात टाइटंस (GT)
मैच खेले: 11 | अंक: 16 | NRR: +0.793
बचे मुकाबले: दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई
गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत और चाहिए. हालांकि तीनों मैच हारने पर वे मुश्किल में पड़ सकते हैं, क्योंकि बाकी टीमें 17 से ऊपर जा सकती हैं. एक जीत उन्हें सुरक्षित स्थिति में पहुंचा सकती है.
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
मैच खेले: 11 | अंक: 16 | NRR: +0.482
बचे मुकाबले: लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता
आरसीबी प्लेऑफ के बेहद करीब है. एक जीत उन्हें लगभग क्वालिफाई करा सकती है, लेकिन अगर वे बाकी मैच भी जीतते हैं तो टॉप 2 में भी आ सकते हैं. जिससे उन्हें एलिमिनेटर खेलने का मौका मिल सकेगा.
3. पंजाब किंग्स (PBKS)
मैच खेले: 11 | अंक: 15 | NRR: +0.376
बचे मुकाबले: दिल्ली, मुंबई, राजस्थान
पंजाब के पास समीकरण सबसे ज्यादा उलझे हुए हैं और सीधे भी हैं. उनके लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतो, रास्ता खुद-ब-खुद बन जाएगा. दिल्ली से हारने पर बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे. तीनों हारने पर भी प्लेऑफ संभव है, लेकिन तब दूसरे नतीजों और NRR पर निर्भर रहना पड़ेगा.
4. मुंबई इंडियंस (MI)
मैच खेले: 12 | अंक: 14 | NRR: +1.156
बचे मुकाबले: पंजाब, दिल्ली
गुजरात से हारने के बावजूद मुंबई अपनी किस्मत खुद तय कर सकती है. दोनों बचे मैच जीतकर वे 18 अंक तक जा सकते हैं. हारने पर उनका सफर यहीं थम सकता है.
5. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
मैच खेले: 12 | अंक: 13 | NRR: -0.109
बचे मुकाबले: गुजरात, मुंबई, पंजाब
दिल्ली को अपने तीनों बचे मुकाबले जीतने होंगे और 17 अंकों तक पहुंचना होगा. लेकिन सिर्फ जीत से काम नहीं चलेगा, उन्हें बाकी टीमों के नतीजों का भी सहारा लेना पड़ेगा.
6. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
मैच खेले: 12 | अंक: 11 | NRR: +0.193
बचे मुकाबले: आरसीबी, हैदराबाद
चेन्नई से हार के बाद केकेआर की राह मुश्किल हो गई है. अब वे सिर्फ 15 अंक तक ही पहुंच सकते हैं. अगर पंजाब, मुंबई और दिल्ली में से कोई दो टीमें भी 16 या उससे ज्यादा अंक ले आती हैं, तो केकेआर का रास्ता बंद हो सकता है. उन्हें बाकी टीमों के हारने और नेट रन रेट के दम पर उम्मीद करनी होगी.
7. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मैच खेले: 11 | अंक: 10 | NRR: -0.469
बचे मुकाबले: आरसीबी, गुजरात, हैदराबाद
लगातार हार के बाद लखनऊ की उम्मीदें कमजोर पड़ गई हैं. अब सिर्फ तीनों मुकाबले जीतकर ही वे 16 अंक तक पहुंच सकते हैं. एक और हार उनका सफर खत्म कर देगी, क्योंकि दो टीमें पहले ही 16 अंक हासिल कर चुकी हैं.
जो विराट ने हासिल किया, रोहित भी कर सकते थे, लेकिन…, अश्विन ने बताया इससे चूक गए हिटमैन
19 साल के लड़के को कैसे भेज दिया? विराट कोहली को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने बताई 2008 की वह बात
‘उन्होंने उस दौर में…’, विराट के संन्यास पर बोले पुजारा, कहा- कोहली ने बदल दी टीम इंडिया