Virat Kohli Retires : विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के साथ ही अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड टूट पाना भी मुश्किल लग रहा है चूंकि अब सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलने वाले कोहली इससे 18 शतक दूर हैं. तेंदुलकर के सौ शतक पूरे होने के बाद 2012 में एक सम्मान समारोह में जब उनसे पूछा गया कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो उन्होंने बेहिचक दो नाम लिये थे, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा.’ दोनों ने इसकी उम्मीदें भी अपने शानदार टेस्ट कैरियर से जगाई थी लेकिन पिछले एक सप्ताह के भीतर रोहित (Rohit Sharma) और विराट दोनों ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ले ली. पिछले साल दोनों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेंगे. virat Kohli retires from Test now difficult to break sachin great record
सचिन ने नाम दर्ज है 100 शतकों का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 और 463 वनडे में 49 शतक बनाये हैं. वहीं कोहली ने 123 टेस्ट में 30, 302 वनडे में 51 और 125 टी20 मैचों में एक शतक बनाया है और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं. पूर्व कप्तान रोहित ने टेस्ट में 12, वनडे में 32 और टी20 में पांच समेत कुल 49 शतक लगाये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर और कोहली के बाद आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71), श्रीलंका के कुमार संगकारा (63), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (62) और हाशिम अमला (55), श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (54) क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.
Virat Kohli’s highest Test score was an unbeaten 254 against South Africa in Pune in 2019. 👍 👍
His flawless innings was full of skill & authority, helping India win by an innings. The performance was widely praised for its brilliance. 👌 👌#TeamIndia | #ViratKohli |… pic.twitter.com/EryoKtpb5a
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
100 शतक से 18 कदम दूर हैं कोहली
विराट कोहली के समकालीन इंग्लैंड के जो रूट (53), आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ(48) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (48) भी करियर की ढलान पर हैं और उनके भी शतकों के शतक तक पहुंचने की संभावना नहीं हैं. 36 वर्ष के कोहली की बात करें तो उनकी 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप में खेलने की प्रबल संभावना है. उससे पहले भारत को 27 वनडे ही खेलने हैं जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त सितंबर में तीन मैचों की सीरीज शामिल है.
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का टेस्ट में शानदार प्रदर्शन
एशिया कप के बाद अक्तूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी. इसके बाद नवंबर दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इनके अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से भी एक दिवसीय सीरीज खेलनी हैं. इनमें देखना होगा कि कोहली विश्व कप से पहले कितनी द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलते हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते, 17 हारे और 11 ड्रॉ खेले. इससे साबित होता है कि कोहली की टीम अतीत की भारतीय टीमों से कितनी अलग थी.
ये भी पढ़ें…
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का एक धागे का बंधन, मास्टर ब्लास्टर ने खोला बड़ा राज
रोहित और विराट से BCCI ने की है रिक्वेस्ट, संन्यास के बाद इस दिन मैदान पर उतरें दिग्गज