BCCI Request to Virat Kohli and Rohit Sharma after Retirement: भारतीय क्रिकेट के दो महान सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और अब इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. रोहित ने 7 मई को संन्यास लिया था, जबकि विराट ने सोमवार 12 मई को इसका ऐलान किया है. दोनों ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके सम्मान में एक खास पहल की है.
BCCI ने घोषणा की है कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले के दौरान विराट और रोहित को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. बोर्ड ने दोनों दिग्गजों से पहले टेस्ट की ओपनिंग सेरेमनी में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. यह कदम दोनों खिलाड़ियों के अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए उठाया गया है.
𝐄𝐍𝐃 𝐎𝐅 𝐀𝐍 𝐄𝐑𝐀 💔
The BCCI has requested @ImRo45 and @imVkohli to be present at the opening Test of the England series for a special moment.
A Guard of Honour, a tribute to their legendary service to Indian Test cricket. 🙌
They deserve nothing less. 🫡#TeamIndia |… pic.twitter.com/oaoGu2vrfM
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 12, 2025
विराट कोहली ने 12 मई 2025 को इंस्टाग्राम पोस्ट पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन, 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए और भारत को बतौर कप्तान 40 टेस्ट मैच जिताए. वहीं, रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को विदेशों में कई ऐतिहासिक जीत दिलाई और खुद भी कई यादगार पारियां खेलीं. रोहित ने भारत के लिए 63 टेस्ट मैचो में शिरकत की, जिसकी 116 पारियों में 12 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 4301 रन बनाए.
BCCI के इस फैसले का क्रिकेट जगत में स्वागत किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने दोनों दिग्गजों को उनके करियर के लिए बधाई दी है और इस ट्रिब्यूट को एक “सार्थक सम्मान” बताया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले ओवल में 20 जून 2025 से खेला जाएगा. अगर इस मौके पर जब दोनों खिलाड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इस ऐतिहासिक सफर का हिस्सा बनकर मैदान पर उतरेंगे, तो यह पल ना सिर्फ भावुक होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
विराट कोहली का संन्यास, ICC, BCCI से लेकर एबी डिविलियर्स और गंभीर तक का रिएक्शन
‘आलोचक’ भी हुए भावुक! विराट कोहली के रिटायरमेंट पर संजय मांजरेकर ने कहा; आधुनिक दुनिया का सबसे…
Virat Kohli का आखिरी टेस्ट शतक, फिर अनुष्का को फ्लाइंग किस, देखें Video