Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए वनडे त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मंधाना की धमाकेदार बल्लेबाजी की. मंधाना भारत की तरफ से महिला क्रिकेट में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए और 92 गेंदों में शतक पूरा किया. मंधाना ने 31वें ओवर में चामारी अटापट्टू की गेंदों पर लगातार चार चौके लगाकर अपना शतक स्टाइल में पूरा किया. यह उनके करियर का 11वां वनडे शतक है.
इस शतक के साथ स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. उनसे ऊपर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (15 शतक) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक) हैं. साथ ही, यह मंधाना का श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ 600 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
A SMRITI MANDHANA CENTURY IN 92 BALLS. 🇮🇳pic.twitter.com/283U8eJAb8
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2025
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक भारतीय (Most 100 in WODIs by Indian)
स्मृति मंधाना – 11 शतक
मिताली राज – 7 शतक
हरमनप्रीत कौर – 6 शतक
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (Most 100 in WODIs)
15 – एम लैनिंग (102 पारी)
13 – एस बेट्स (164 पारी)
11* – एस मंधाना (102 पारी)
CENTURY! 🙌
11th ODI HUNDRED for vice-captain Smriti Mandhana 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL | @mandhana_smriti pic.twitter.com/RSxCm0jSz2
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
भारत बनाम श्रीलंका महिला मैच
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय ओपनर अच्छी शुरुआत देने में सफल रहीं. हालांकि, प्रतीका रावत 15वें ओवर में इनोका रनावीरा की गेंद पर आउट हो गईं, उन्होंने 49 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन स्मृति ने एक छोर थामे रखा और 101 गेंद पर 15 चौके और 2 छक्के के साथ 116 रन बनाए. उनके अलावा हरलीन देओल ने 47 रन की पारी खेली. फिलहाल हरमनप्रीत कौर के साथ जेमिमा रोड्रिग्ज क्रीज पर मौजूद हैं और 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर रन है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारत महिला टीम: प्रतीका रावत, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चारणी, क्रांति गौड़
श्रीलंका महिला टीम: हसिनी परेरा, विष्मी गुणारत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चामारी अटापट्टू (कप्तान), पियूमी बडालगे, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, देवमी विहांगा, सुगांदिका कुमारी, माल्की मदारा, इनोका रनावीरा
इंग्लैंड में भारी पड़ेगा विराट का फैसला, नवजोत सिद्धू ने बताया- सही सोच से क्या गलत कर रहे कोहली?
इंग्लैंड दौरे से डर रहे विराट कोहली! रिटायरमेंट आशंका पर काउंटी क्रिकेट ने चिढ़ाया, लोगों ने लगाई क्लास
मैं समझता हूं कि…, रोहित शर्मा के संन्यास पर सौरव गांगुली का हैरान करने वाला बयान