EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वैभव सूर्यवंशी का ‘चालीसा’ से गुणगान, IPL 2025 में शतक के बाद भक्ति रंग में क्रिकेट गाथा


Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार एंट्री ली है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए मात्र 14 साल की उम्र में ही डेब्यू करते हुए गजब का कहर ढा दिया. हर साल आईपीएल में कोई न कोई खिलाड़ी छा जाता है. इस साल तमाम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से वैभव का नाम भी जरूर जोड़ा जाएगा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने तीसरे मैच में ही उन्होंने केवल 35 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. यह ऐतिहासिक शतक कई रिकॉर्ड् तोड़ गया. इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद पूरी दुनिया के दिग्गजों ने आश्चर्य जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. हालांकि बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले वैभव के लिए भोजपुरी में एक चालीसा बना दी है. 

क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों को फैंस की ओर से ढेर सारा प्यार मिलता है. इसके पीछे उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण और प्रदर्शन खासा मायने रखता है. वैभव की इस धमाकेदार पारी के बाद उनके प्रशंसकों ने चालीसा रिलीज किया है. ये बिल्कुल उसी तरह हैं, जैसे किसी भक्ति गीत में देवताओं का गुणगान करते हुए गाया जाता है. वैभव चालीसा में शब्दों को इस तरह गढ़ा गया है कि वे उनके क्रिकेटीय सफर की पूरी दास्तान बयां करते हैं. समस्तीपुर के ताजपुर जैसे छोटे कस्बे से निकलकर आईपीएल तक पहुंचने की उनकी प्रेरणादायक यात्रा इसमें खूबसूरती से दर्शाई गई है. इस चालीसा में उनके पिता द्वारा झेले गए संघर्षों को भी संवेदनशीलता से उकेरा गया है. साथ ही, आईपीएल में 35 गेंदों में शतक लगाकर रचा गया उनका ऐतिहासिक कारनामा भी खास तौर पर उल्लेखित है.

यह पहली बार नहीं है कि भोजपुरी इंडस्ट्री से ऐसा कुछ सामने आया हो. इससे पहले धोनी के लिए भी चालीसा निकाला जा चुका है. धोनी की बैटिंग, कप्तानी और खिलाड़ियों के प्रति उनके सम्मान को दिखाते हुए वह वीडियो वायरल हुआ था. अब वैभव के नाम की चालीसा भी यूट्यूब धड़ल्ले से आ रहे हैं. ताज्जुब की बात है कि एक नहीं बल्कि कई सारे वीडियोज इस तरह के बनाए गए हैं. 

वैभव का ऐतिहासिक शतक

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से मौका मिलने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अपने तीसरे मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 11 छक्के शामिल थे.  इस दौरान उन्होंने 265.78 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग हुए सिर्फ 35 गेंदों में 100 रन बनाए थे. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने कि रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले 37 गेंद में शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर था.  वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था. वैभव की पारी की आलम ये था कि उनके शतक में 94 रन केवल चौके और छक्के से आए थे. उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मुरली विजय के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. इसके अलावा आईपीएल में सबसे कम आयु के शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बने.

वैभव सूर्यवंशी ने भले ही इतिहास रचा हो, लेकिन उनकी टीम इस सीजन बेहद बुरे दौर में प्लेऑफ स्टेज से बाहर हो चुकी है. राजस्थान ने 12 मैचों में से केवल 3 मैचों में जीत और 9 में हार झेली, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. राजस्थान ने आईपीएल 2025 में कई मुकाबले बड़े नजदीकी अंतर से गंवाए हैं. केकेआर के खिलाफ अंतिम मैच में भी उसे 1 रन से हार मिली. आईपीएल फिलहाल भारत पाकिस्तान तनाव की वजह से स्थगित हुआ है, अगर यह किसी भी समय शुरू होता है, तो राजस्थान का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. 

घटिया देश ने फिर… सीज फायर उल्लंघन पर बिफरे शिखर धवन, पाकिस्तान को लगाई लताड़

‘कुत्ते की दुम…’ पाकिस्तान पर जमकर बरसे वीरेंद्र सहवाग, सीजफायर उल्लंघन पर लगाई लताड़

क्यों विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहिए? ब्रायन लारा ने बताया, कहा- उसे मनाया जाएगा