EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

BCCI और जय शाह की वजह से दुबई में नहीं हो सका PSL, ECB अधिकारी ने खोला बड़ा राज


PSL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को स्थगित कर दिया और इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का दावा किया. हालांकि पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा, जब अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पीएसएल को वहां आयोजित कराने से इनकार कर दिया. इस तनाव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया. हालांकि, अब उम्मीद है कि दोनों देशों ने संघर्ष विराम की घोषणा कर दी है तो ऐसे में आईपीएल का नया शेड्यूल जल्द ही जारी हो सकता है. PSL not be held in Dubai because of BCCI and Jay Shah ECB official revealed secret

कोविड के समय में यूएई में हुआ था आईपीएल का आयोजन

एक रिपोर्ट के अनुसार, ईसीबी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के प्रमुख जय शाह सहित शीर्ष भारतीय क्रिकेट अधिकारियों के आग्रह के बाद पीएसएल मैचों को स्थानांतरित करने के पीसीबी के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. क्रिकबज द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बीसीसीआई और ईसीबी के बीच घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डाला गया है, जो कोविड-19 के दिनों से शुरू हुआ है जब डेढ़ आईपीएल सीजन यूएई में आयोजित किए गए थे.

ईसीबी अधिकारी ने स्वीकारा, जय शाह से हुई थी बात

ईसीबी के एक अधिकारी ने इस मामले में भारत की भूमिका को स्वीकार करते हुए क्रिकबज से कहा, ‘हम बीसीसीआई और जय भाई के आभारी हैं.’ बीसीसीआई के पास आईपीएल को भारत के बाहर आयोजित करने के लिए वित्तीय बाधाएं हैं, लेकिन पीसीबी के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता. फिलहाल, पीएसएल का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है. पीसीबी ने कहा, ‘हम, पीसीबी में, भाग लेने वाले खिलाड़ियों की मानसिक भलाई और हमारे विदेशी खिलाड़ियों की भावनाओं के प्रति भी गंभीर हैं और हम उनके परिवारों की चिंताओं का भी सम्मान करते हैं जो उन्हें घर वापस देखना चाहते हैं.’ पीसीबी ने स्वीकार किया कि खिलाड़ी लीग में बने रहने के इच्छुक नहीं थे.

दुबई से आया बीसीसीआई को बड़ा ऑफर

पीएसएल में चार लीग मैच और इतने ही प्ले-ऑफ मैच खेले जाने बाकी थे. इस बीच एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि ईसीबी ने बीसीसीआई को आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले यूएई में कराने का ऑफर दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि दोनों देश ‘पूर्ण और तत्काल युद्धविराम’ पर सहमत हो गए हैं, आने वाले दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सुधर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

‘यह घबराने का समय नहीं है’, IPL 2025 निलंबन के बाद पंजाब किंग्स की अपील

IND PAK War: कंगाल पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, PSL के बाद अब यहां हुआ नुकसान