EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जल्द ही फिर से शुरू होगा IPL, सीजफायर के तुरंत बाद आया IPL चेयरमैन का बयान


IPL 2025 Reschedule: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जल्द से जल्द फिर से शुरू हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया. बीसीसीआई द्वारा लीग को निलंबित करने के फैसले की घोषणा के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल अधिकांश विदेशी खिलाड़ी शनिवार को अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो गए. संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि बीसीसीआई आईपीएल को ‘तुरंत’ फिर से शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहा है.

धूमल ने कहा, जल्द ही नये कार्यक्रम होंगे जारी

धूमल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘अभी-अभी युद्ध विराम की घोषणा की गई है. अब हम आईपीएल को फिर से शुरू करने और पूरा करने की संभावना तलाश रहे हैं. अगर इसे तुरंत आयोजित करना संभव है… तो हमें आयोजन स्थल की तारीखों और बाकी सब चीजों पर काम करना होगा और अब हम टीम मालिकों, प्रसारकों और इसमें शामिल सभी लोगों सहित सभी हितधारकों से बात करेंगे और आगे बढ़ने का तरीका खोजेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें सरकार से परामर्श करना होगा.’

अगले हफ्ते फिर से शुरू हो सकता है आईपीएल

टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 गुरुवार या अधिकतम शुक्रवार तक फिर से शुरू होने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सीमा पार तनाव के कारण इस धन-समृद्ध लीग को निलंबित कर दिया था, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो जाएगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी के विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौटने वाले हैं, लेकिन उन्हें जल्द से जल्द अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने के लिए कहा जाएगा.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रेंचाइजी अब बीसीसीआई द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी व्यवस्थाएं शुरू करेंगी.

अधिकतर विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौटे

टाइम्स ऑफ इंडिया ने मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘विदेशी खिलाड़ी घबराए हुए थे, लेकिन इसकी वजह एयरपोर्ट बंद होना और बाकी सब था. उन्होंने धैर्यपूर्वक फ्रेंचाइजी की बात सुनी और पूरा भरोसा था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बंद होने के डर से उनमें काफी घबराहट पैदा हो गई.’ इस बीच, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि टूर्नामेंट के शेष मैचों के लिए संशोधित कार्यक्रम और स्थानों के बारे में जानकारी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद समय पर साझा की जाएगी. आईपीएल का निलंबन भारत द्वारा सीमा पार पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर किया गया है. ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में किये गये, जिसमें 26 लोगों की जान चली गयी थी.

रविवार को होगी बीसीसीआई की अहम बैठक

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा, ‘युद्ध थम गया है. नये हालात में बीसीसीआई पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल संचालन परिषद कल (रविवार) फैसला लेंगे. देखते हैं कि टूर्नामेंट पूरा कराने के लिये सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम क्या हो सकता है.’ ऐसी अटकलें थीं कि लीग चेन्नई , बेंगलुरू या हैदराबाद जैसे दक्षिण भारत के किसी शहर में पूरा कराया जा सकता है लेकिन शुक्ला ने कहा कि सैन्य टकराव जारी रहने पर ऐसा हो सकता था. उन्होंने कहा, ‘अगर युद्ध चल रहा होता तो वह विकल्प था. कई विकल्पों पर बात की गई है. संघर्ष विराम की घोषणा अभी हुई है. हमें थोड़ा समय दीजिये. उसके बाद ही फैसला लिया जायेगा.’

ये भी पढ़ें…

‘यह घबराने का समय नहीं है’, IPL 2025 निलंबन के बाद पंजाब किंग्स की अपील

IND PAK War: कंगाल पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, PSL के बाद अब यहां हुआ नुकसान

BCCI और जय शाह की वजह से दुबई में नहीं हो सका PSL, ECB अधिकारी ने खोला बड़ा राज