Cricket: आपने अक्सर सुना होगा कि एक ओवर में हैट्रिक आ गई, या फिर मलिंगा की तरह एक ओवर में 4 विकेट ले लिए हों. क्रिकेट इतिहास की शायद सबसे गजब घटना अब घटी है. एक असाधारण रणनीति के तहत एक टीम की सभी खिलाड़ी क्रीज पर आए, लेकिन केवल आउट होने के लिए. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एशिया रीजन क्वालिफायर के 6वें मैच में कतर महिला टीम के खिलाफ (UAE vs QTR) मुकाबले के दौरान यूएई महिला टीम की सभी दस बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो गईं.
बैंकॉक में खेले गए इस मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में बिना किसी विकेट के 192 रन बना लिए थे. ईशा ओझा ने यूएई की ओर से शतक लगाते हुए 113 रन बनाए, जबकि उनका साथ दे रहीं तीर्था सतीश ने 74 रन बनाए. हालांकि, बारिश की आशंका को देखते हुए उन्होंने पारी को जल्दी समाप्त करने का फैसला किया ताकि उन्हें पूरे दो अंक मिल सकें. चूंकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं होती, यूएई ने बेहद अनोखी रणनीति अपनाते हुए सभी दस खिलाड़ियों को रिटायर्ड आउट कर दिया. पारी में आठ “डायमंड डक” (बिना कोई गेंद खेले आउट होना) दर्ज हुए. (All 10 Batters Retired Out)
Proper madness going on in UAE v Qatar, Women's T20 World Cup qualifying
With rain forecast UAE wanted to bail out after racking up 192-0 in 16 overs
Declaration not applicable in T20Is, so each batter padded up, raced to the crease & retired out when they got there 🤯
📷@ICC pic.twitter.com/kV0DWME5fE
— Paul Radley (@PaulRadley) May 10, 2025
कतर सिर्फ 29 रन पर ऑलआउट
यह रणनीति मास्टरस्ट्रोक साबित हुई, क्योंकि इसके बाद यूएई ने कतर को सिर्फ 29 रन पर ऑलआउट कर दिया और 163 रन से मैच जीत लिया. इस मुकाबले को जीतकर यूएई ने दो अंक हासिल किए. यूएई की ओर से मिशेल बोथा ने 3 विकेट लिए, जबकि केटी थॉम्पसन ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा अन्य चार गेंदबाजों ने भी 1-1 विकेट लिए. इस जीत के साथ यूएई ने एशिया रीजन क्वालिफायर के ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया और अगले चरण (सुपर 3) में जगह बना ली, जिससे वे टी20 विश्व कप के लिए और करीब पहुंच गए.
टी20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन क्वालिफायर फॉर्मेट
इसमें नौ टीमें शामिल हैं, जिन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप टीम सुपर 3 स्टेज में जाएंगी, जहां तीनों टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी. शीर्ष दो टीमें ग्लोबल क्वालिफायर के लिए क्वालीफाई करेंगी.
फाइनल में भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका, विश्वकप पर रहेंगी नजरें, कैसी है दोनों टीमों की तैयारी?
इन चार शहरों में रीशेड्यूल हो सकता है IPL 2025, BCCI इस योजना पर कर रहा काम
टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान कौन? अनिल कुंबले की च्वाइस; गिल या पंत नहीं बल्कि यह खिलाड़ी
The post Cricket: ऐसा अजूबा पहले नहीं हुआ! 10 के दसों खिलाड़ी हुए रिटायर्ड आउट, जानें क्या है कारण appeared first on Prabhat Khabar.