वैभव सूर्यवंशी नहीं रिकी पोंटिंग ने इसे बताया IPL 2025 की खोज, टूर्नामेंट में जड़े हैं 400 से ज्यादा रन
Ricky Ponting on IPL 2025 Discoveries: आईपीएल 2025 के तहत 58वें मैच में गुरुवार को धर्मशाल में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था, लेकिन खेल ने एकबार जब लय पकड़ी, तो पंजाब की ओर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने 10.1 ओवर में ही 122 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. हालांकि जैसे ही आर्या का विकेट गिरा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर पहुंचे, फ्लडलाइट फेल होने की वजह से रद्द कर दिया गया. हालांकि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों ने भी इस पर असर डाला. इस मैच के रद्द होने के बाद आईपीएल को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया. खैर, 1 हफ्ते के इंताजार समाप्त हो उससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पीबीकेएस के बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को टूर्नामेंट की खोजों में से एक बताया, साथ ही बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के निरंतर प्रदर्शन की भी सराहना की.
रिकी पोंटिंग ने आईपीएल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “आप जानते हैं, प्रभसिमरन सिंह शायद इन दोनों में ज्यादा निरंतर रहे हैं, लेकिन युवा प्रियांश आर्य, वो इस टूर्नामेंट की खोजों में से एक हैं. मैंने हर मैच के बाद यही कहा है, जब भी बात की है, मैंने इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा की तारीफ की है और आज रात उन्होंने एक बार फिर इसे साबित कर दिया है.”
प्रियांश आर्या ने इस सीजन लाजवाब बल्लेबाजी की है. आईपीएल 2025 में प्रियांश ने 12 मैचों में 34.75 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 417 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रन रहा. प्रियांश की बल्लेबाजी पंजाब की सफलता का सबसे बड़ा कारण रहा है. उन्होंने 194.85 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ डेब्यू करते हुए 47 रन बनाए, लेकिन अगले दो मैचों में वे थोड़े नाकाम रहे. उसके बाद चेन्नई के खिलाफ उनकी पारी का तूफान आया और उन्होंने 42 गेदों पर 9 छक्के और 7 चौके की मदद से 103 रन बनाए. प्रियांश की बल्लेबाजी का क्रम कुछ ऐसा रहा है-
- PBKS बनाम GT: 47 रन
- PBKS बनाम LSG: 8 रन
- PBKS बनाम RR: 0 रन
- PBKS बनाम CSK: 103 रन
- PBKS बनाम SRH: 36 रन
- PBKS बनाम KKR: 22 रन
- PBKS बनाम RCB: 16 रन
- PBKS बनाम RCB: 22 रन
- PBKS बनाम KKR: 69 रन
- PBKS बनाम CSK: 23 रन
- PBKS बनाम LSG: 1 रन
- PBKS बनाम DC: 70 रन
𝐅𝐀𝐒𝐓𝐄𝐒𝐓 𝐇𝐔𝐍𝐃𝐑𝐄𝐃 𝐁𝐘 𝐀𝐍 𝐔𝐍𝐂𝐀𝐏𝐏𝐄𝐃 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀𝐍 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐈𝐍 𝐈𝐏𝐋 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘! 🚨
Priyansh Arya, take a bow! 🙇🏻 pic.twitter.com/n55bH38a9m
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 8, 2025
वहीं इस मैच (PBKS vs DC) की बात करें, तो पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए. प्रियांश आर्य ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2025 में लगातार चौथा अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया. आर्य ने 34 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे, उन्हें डीसी के गेंदबाज टी नटराजन ने आउट किया.
पोंटिंग ने प्रियांश और प्रभसिमरन की लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “ये दोनों एक-दूसरे को अच्छे से कॉम्प्लीमेंट करते हैं, एक बाएं हाथ का बल्लेबाज, दूसरा दाएं हाथ का. प्रभसिमरन तेज गेंदबाजी के खिलाफ ज्यादा सहज हैं, जबकि प्रियांश आर्य स्लोअर बॉल और स्पिन के खिलाफ बेहतर खेलते हैं. ये दोनों एक बेहतरीन साझेदारी निभा रहे हैं और हमें इनसे आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है.”
आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए रोका गया, इसका सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान की ओर से 7-8 मई की रात से लगातार भारत के उत्तरी हिस्सों में विशेषकर रात में हमले हैं. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के जिलों में ड्रोन से हमले किए गए, जिसका भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने लाजवाब ढंग से बचाव किया. भारत ने इस बचाव के बाद पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिया है. पाकिस्तान की इस कायराना हरकत भारतीय क्रिकेटरों ने जमकर लताड़ लगाई है, साथ ही भारतीय सेना पर गर्व जताया है. 1 हफ्ते के बाद बीसीसीआई आईपीएल 2025 का बाकी शेड्यूल जारी कर सकता है.
‘राजा रामचंद्र की जय’, पाकिस्तान की हिमाकत पर गरजे ‘सुबेदार’ नीरज चोपड़ा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ…