Michael Vaughan Suggestion for IPL 2025 Schedule: शुक्रवार को आईपीएल 2025 को शुक्रवार, 9 मई के दिन एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी. आईपीएल द्वारा जारी बयान में कहा गया, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तत्काल प्रभाव से मौजूदा टाटा आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. स्थिति का समग्र आकलन करने के बाद और संबंधित अधिकारियों एवं हितधारकों से विचार-विमर्श कर, टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और स्थलों की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.” इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने सुझाव दिया कि अगर भारत में टूर्नामेंट जारी नहीं रह पाता है, तो इसे यूनाइटेड किंगडम (यूके) में समाप्त किया जा सकता है.
माइकल वॉन ने ट्वीट किया, “मैं सोच रहा हूँ क्या आईपीएल को यूके में खत्म करना संभव है.. हमारे पास सभी वेन्यू हैं और फिर भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए वहीं रुक सकते हैं.. बस एक विचार है?” वॉन ने यह भी सुझाव दिया कि अगर टूर्नामेंट इंग्लैंड में पूरा हो जाता है, तो भारतीय खिलाड़ी वहीं रुककर 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो सकते हैं.
I wonder if it’s possible to finish the IPL in the UK .. We have all the venues and the Indian players can then stay on for the Test series .. Just a thought ?
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 9, 2025
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की गर्मियों की सबसे शुरुआती सीरीज में से एक होगी. इसका पहला टेस्ट हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा. बाकी के टेस्ट मैच एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में 20 जून से 4 अगस्त तक खेले जाएंगे.
इस बीच, शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 18वां सीजन का 58वां मैच गुरुवार को धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया. मैच से पहले स्टेडियम की फ्लडलाइट्स बंद की गई थीं. आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल के अनुसार, यह फैसला जम्मू में जारी रेड अलर्ट को देखते हुए एहतियात के तौर पर लिया गया. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. इन हमलों में बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के गढ़ों को निशाना बनाया गया. ये कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 मासूम लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Operation Sindoor: ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ एक हफ्ते बाद आईपीएल का नया शेड्यूल जारी करेगा BCCI!
‘हम भारतीय सेना के ऋणी, देश के नायकों को सलाम’, विराट कोहली ने जंग के बीच दिया बड़ा संदेश
यशस्वी जायसवाल का यू-टर्न, 1 महीने में ही बदला प्लान, इंग्लैंड सीरीज से पहले किया फैसला