Cricket Australia on IPL-PSL amidst India Pakistan Tention: भारत में 8-9 मई की बीती रात को पाकिस्तान की ओर से जम्मू और पठानकोट समेत उत्तर भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमले के बाद ब्लैकआउट (पूरा अंधेरा) कर दिया गया. इस वजह से धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मुकाबला रद्द कर दिया गया, क्योंकि पठानकोट और धर्मशाला के बीच दूरी मात्र 90 किमी ही है. पाकिस्तानी हमलों का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है, ऐसे में शुक्रवार को भारतीय अधिकारी आईपीएल को लेकर अगला कदम तय करने पर विचार कर रहे थे, तो वहीं पीएसएल के बचे हुए आठ मुकाबले (जिसमें फाइनल भी शामिल हैं) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट कर दिए गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में भाग ले रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच अनिश्चितता की स्थिति में आ गए हैं.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) शुक्रवार से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. वर्तमान में IPL और PSL में दो दर्जन से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच शामिल हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और संबंधित अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं, साथ ही खिलाड़ियों और स्टाफ से भी संपर्क में हैं. CA ने अपने बयान में कहा, “हम पाकिस्तान और भारत में स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसके लिए हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार, PCB, BCCI और स्थानीय प्रशासन से नियमित सलाह और अपडेट ले रहे हैं और क्षेत्र में मौजूद अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से संपर्क में हैं.”
गुरुवार को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में ही रद्द करना पड़ा. पहले पंजाब ने बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर में 122 रन बनाए थे. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने फिफ्टी जड़ेत हुए धुआंधार बल्लेबाजी. हालांकि इसी समय जब प्रियांश आर्या आउट हुए और श्रेयस अय्यर बैटिंग करने आए, तो अंपायर ने खेल रोक दिया और मैदान की फ्लडलाइट्स बंद कर दी गई. दर्शकों को भी मैदान से सुरक्षित तरीके से बाहर कर दिया गया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस के अलावा पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग भी शामिल थे. भारतीय अधिकारियों ने मैच के रद्द होने की वजह बिजली गुल होना बताई. वहीं तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शिस ने पीएसएल 2025 में बुधवार को रावलपिंडी में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मुकाबला खेला था. पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) में डेविड वार्नर, मैक्स ब्रायंट, राइली मेरेडिथ, सीन एबॉट जैसे अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.
IPL 2025 में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच
चेन्नई सुपर किंग्स: नाथन एलिस
दिल्ली कैपिटल्स: मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क
कोलकाता नाइट राइडर्स: स्पेंसर जॉनसन
लखनऊ सुपर जायंट्स: जस्टिन लैंगर (कोच), मिच मार्श
पंजाब किंग्स: रिकी पोंटिंग (कोच), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, जोश इंगलिस, एरॉन हार्डी, जेवियर बार्टलेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जोश हेजलवुड, टिम डेविड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, एडम जाम्पा
खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दोनों टीमों के स्टाफ के लिए वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली तक यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की है. बीसीसीआई आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए आज 9 मई को फैसला लेने वाला है. ऐसे में आने वाले मैच और टूर्नामेंट के संभावित विकल्प के बारे में जल्द ही सूचना आ सकती है.
PBKS vs DC मैच रद्द; बदल गए प्लेऑफ समीकरण, RCB की बल्ले-बल्ले, दिल्ली की मुश्किल
IPL 2025 क्या हो पाएगा पूरा! आज बैठक में होगा फैसला, BCCI के पास कितने हैं विकल्प?
क्या IPL 2025 हो जाएगा रद्द? BCCI उपाध्यक्ष के बयान ने मचाई हलचल, बताया क्या है प्लान