EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित, BCCI ने जारी किया बयान, भारत-पाक सैन्य संघर्ष बना कारण


IPL 2025 Suspended for indefinite time: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब क्रिकेट की दुनिया पर भी पड़ गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार, 9 मई को पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला देश की सुरक्षा स्थिति और खिलाड़ियों, स्टाफ तथा दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और अन्य सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमलों के बाद हालात और ज्यादा गंभीर हो गए थे. इसका असर सीधे तौर पर आईपीएल पर भी पड़ा. धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच ब्लैकआउट और सुरक्षा चिंताओं के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया था.

8 मई तक टूर्नामेंट निर्णायक चरण में पहुंच चुका था. फाइनल 25 मई को होना है, लेकिन हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में गुरुवार रात हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हुआ है, जहां पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द कर दिया गया था. दर्शकों को मैच रद्द होने की सूचना दी गई और परिसर खाली करने को कहा गया, जबकि दोनों टीमों को वापस उनके होटल ले जाया गया. इसके तुरंत बाद, पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए पोस्ट किया, “मैच रद्द कर दिया गया है.” मैच रद्द होने के बाद, प्रशंसक ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए स्टेडियम से बाहर निकलते देखे गए.

9 मई को आरसीबी और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में मैच होना था. 18 मई को लीग चरण का आखिरी मैच, जबकि 20, 21 और 23 मई को क्रमशः क्वालिफायर 1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 खेला जाना था और लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. लेकिन इन सभी को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चलता रहे.’’

आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच संपन्न हुए थे. 10 टीमों में कुल 70 लीग मैचों के 12 मुकाबले शेष हैं. तीन क्वालिफायर और फाइनल मैच सहित 74 मैच खेले जाने हैं. हालांकि इन मैचों का आयोजन कब होगा, इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं आई है. फिलहाल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हुए मैच के बाद आईपीएल 2025 स्थिगत कर दिया गया है.

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

8 मई तक हुए लीग मैचों के बाद आईपीएल 2025 की अंकतालिका में गुजरात टाइटंस ने 11 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों और +0.793 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी 11 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन उनका नेट रन रेट +0.482 है. तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स है, जिसने 12 में से 7 मुकाबले जीतकर 16 अंक जुटाए हैं और उनका नेट रन रेट +0.376 है. मुंबई इंडियंस 14 अंकों और +1.156 के जबरदस्त नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 12 में से 6 जीत और 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.

छठे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने 12 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं और उसके 11 अंक हैं. सातवें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके 11 मैचों में 5 जीत और 10 अंक हैं. नीचे की ओर, सनराइजर्स हैदराबाद को 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत मिली हैं और उसके केवल 7 अंक हैं. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने 12-12 मुकाबलों में सिर्फ 3-3 जीत दर्ज की हैं और उनके 6-6 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान नौवें और चेन्नई दसवें स्थान पर है.

आईपीएल 2025 के बचे शेड्यूल

59 मई 9, शुक्रवार लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शाम 7:30 बजे लखनऊ
60 मई 10, शनिवार सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे हैदराबाद
61 मई 11, रविवार पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस दोपहर 3:30 बजे अहमदाबाद
62 मई 11, रविवार दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस शाम 7:30 बजे दिल्ली
63 मई 12, सोमवार चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 बजे चेन्नई
64 मई 13, मंगलवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे बेंगलुरु
65 मई 14, बुधवार गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स शाम 7:30 बजे अहमदाबाद
66 मई 15, गुरुवार मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बजे मुंबई
67 मई 16, शुक्रवार राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स शाम 7:30 बजे जयपुर
68 मई 17, शनिवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 बजे बेंगलुरु
69 मई 18, रविवार गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स दोपहर 3:30 बजे अहमदाबाद
70 मई 18, रविवार लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 बजे लखनऊ
71 मई 20, मंगलवार क्वालीफायर 1 शाम 7:30 बजे हैदराबाद
72 मई 21, बुधवार एलिमिनेटर शाम 7:30 बजे हैदराबाद
73 मई 23, शुक्रवार क्वालीफायर 2 शाम 7:30 बजे कोलकाता
74 मई 25, रविवार फाइनल शाम 7:30 बजे कोलकाता

भारत-पाक तनाव, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चिंतित; IPL-PSL में शामिल 24 खिलाड़ियों के लिए जारी किया बयान

‘बम आ रहे हैं…’, DC vs PBKS मैच में बंद हुईं फ्लडलाइट्स; चीयरलीडर ने बयां किया डर, Video

‘राजा रामचंद्र की जय’, पाकिस्तान की हिमाकत पर गरजे ‘सुबेदार’ नीरज चोपड़ा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ…