EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

PBKS vs DC मैच रद्द; बदल गए प्लेऑफ समीकरण, RCB की बल्ले-बल्ले, दिल्ली की मुश्किल


IPL 2025 Playoff Scenario after PBKS vs DC Match Cancelled: आईपीएल 2025 के 58वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा था. इस मैच को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों के बाद ब्लैकआउट के बाद, सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए थे, प्रियांश आर्या के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए ही थे कि अंपायर्स ने उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में फ्लडलाइट बंद करते हुए मैच को रद्द किया गया, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. 

मैच बिना किसी निर्णय के समाप्त होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. इस रद्द हुए मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स 12 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम के अब कुल 16 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे दो मैचों में से सिर्फ एक जीत की जरूरत है. हालांकि अगर वे दोनों मैच हार जाते हैं, तो उनके पास 16 अंक पहले से ही होंगे, जिससे उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें बनी रहेंगी, लेकिन फिर उनकी योग्यता नेट रन रेट (NRR) और बाकी मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगी.

दिल्ली कैपिटल्स की हार-जीत के समीकरण

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 मैचों में 6 जीत और 4 हार के साथ 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम को अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे, जिससे वे 18 अंक तक पहुंच जाएंगे. उनके अगले दोनों मुकाबले प्लेऑफ की रेस में शामिल टीमों के साथ ही होना है, ऐसे में यह बहुत आसान नहीं रहने वाला. 

अगर दिल्ली एक मैच जीतती है और एक हारती है, तो उनके पास अभी भी क्वालिफाई करने का मौका रहेगा, लेकिन वह भी बाकी टीमों के प्रदर्शन और नेट रन रेट पर निर्भर करेगा. अगर दिल्ली अपने दोनों मैच गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार जाती है, तो इसका मतलब होगा कि उनका आईपीएल 2025 का सफर यहीं खत्म हो जाएगा.

दिल्ली की हार से किसको फायदा

अगर दिल्ली दोनों मैच हारती है, तो गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लेंगे. GT और RCB इस समय पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो स्थानों पर हैं. इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में सीधी एंट्री पाने के लिए अपने बचे हुए तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने अब तक 11 में से 8 मैच जीतकर 16 अंक हासिल किए हैं.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

टीम का नाम मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट (NRR)
1 गुजरात टाइटंस (GT) 11 8 3 0 16 +0.793
2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 11 8 3 0 16 +0.482
3 पंजाब किंग्स (PBKS) 12 7 3 0 16 +0.376
4 मुंबई इंडियंस (MI) 12 7 5 0 14 +1.156
5 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 12 6 4 0 14 +0.362
6 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 12 5 6 0 11 +0.193
7 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 11 5 6 0 10 -0.469
8 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 11 3 7 0 7 -1.192
9 राजस्थान रॉयल्स (RR) 12 3 9 0 6 -0.718
10 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 12 3 9 0 6 -0.992
आईपीएल 2025 अंकतालिका ( PBKS vs DC मैच के बाद)

IPL 2025 क्या हो पाएगा पूरा! आज बैठक में होगा फैसला, BCCI के पास कितने हैं विकल्प?

क्या IPL 2025 हो जाएगा रद्द? BCCI उपाध्यक्ष के बयान ने मचाई हलचल, बताया क्या है प्लान

‘बम आ रहे हैं…’, DC vs PBKS मैच में बंद हुईं फ्लडलाइट्स; चीयरलीडर ने बयां किया डर, Video

The post PBKS vs DC मैच रद्द; बदल गए प्लेऑफ समीकरण, RCB की बल्ले-बल्ले, दिल्ली की मुश्किल appeared first on Prabhat Khabar.