India Pakistan War: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव के बीच लीग को जारी रखने के बारे में फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है लेकिन फिलहाल शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को बीच में ही रद्द कर दिया गया. आधिकारिक रूप यह नहीं बताया गया है कि मैच को किन कारणों से रद्द किया गया है. India Pakistan War Friday IPL matches will be completed Arun Dhumal gives good news to fans
सभी स्थिति की समीक्षा कर रहा है बीसीसीआई
धूमल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. यह एक बदलती हुई स्थिति है. हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है. जाहिर है कि सभी ‘लॉजिस्टिक्स’ को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.’ लखनऊ में शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हां, यह फिलहाल होगा, लेकिन निश्चित रूप से स्थितियां बदल रही हैं और सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा.’ धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को करीब 85 किलोमीटर दूर पठानकोट से एक विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा. टीमें सड़क मार्ग से पठानकोट जाएंगी.
#WATCH | J&K: Pakistan targets civilian areas in Uri sector. Visuals outside a hotel where Pakistani shells dropped.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/YcFHSxkXGt
— ANI (@ANI) May 8, 2025
भारत-पाक टकराव के बीच IPL के जारी रहने पर संदेह
जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण पूरी लीग के रद्द होने का खतरा पैदा हो गया जिसके प्रशासक बदल रही परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं. आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि लीग को जारी रखने के बारे में फैसला करने से पहले सरकार के निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है लेकिन फिलहाल शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा.
खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया
धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को करीब 85 किलोमीटर दूर पठानकोट से एक विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा. टीमें सड़क मार्ग से पठानकोट जाएंगी. पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं लेकिन इसका कारण पहले ‘फ्लडलाइट’ की खराबी बताया गया था. बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था. आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया. यहां के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था.
सड़क मार्ग से पठानकोट पहुंचेंगी टीमें
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘दर्शकों में कोई घबराहट नहीं थी. उन्हें (दर्शकों और खिलाड़ियों को) बहुत सावधानी से और सुरक्षित रूप से स्टेडियम से बाहर ले जाया गया.’ स्टेडियम से बाहर निकलते समय कई लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. प्रभसिमरन सिंह 28 गेंद पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि उनके सलामी जोड़ीदार प्रियांश आर्य 34 गेंद पर 70 रन बनाकर तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए थे, जिसके तुरंत बाद खेल रोकना पड़ा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को अब पठानकोट से विशेष ट्रेन में दिल्ली लाया जाएगा. पठानकोट धर्मशाला से करीब 85 किलोमीटर दूर है. टीमें सड़क मार्ग से पठानकोट पहुंचेंगी.
ये भी पढ़ें…
India Pakistan War: धर्मशाला में IPL मैच रद्द, स्टेडियम के बाहर लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे
India Pakistan War: अब चीन दे रहा ज्ञान, भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने को कहा