EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वनडे से भी संन्यास लेंगे रोहित शर्मा! कोच ने बता दी तारीख



Rohit Sharma : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को हैरान करने वाले रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि इस स्टार बल्लेबाज का टारगेट 2027 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना है. भारत ने पिछले साल रोहित की कप्तानी में टी20 विश्व कप और इस साल के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट जीता था. भारत ने 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है और देश के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित यह ट्रॉफी भी अपने नाम पर दर्ज करना चाहेंगे. लाड ने कहा, ”उनका (रोहित) टारगेट 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतना और फिर संन्यास लेना है.’’

2027 के वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा

लाड ने कहा, ‘‘उनका टारगेट वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप था, लेकिन दुर्भाग्य से हम क्वालीफाई नहीं कर सके. अब 2027 में वर्ल्ड कप है. मैं भी चाहता हूं कि वह 2027 में विश्व कप जीते और फिर संन्यास लें.’’ वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अक्टूबर और नवंबर में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है. लाड ने कहा कि इस दिग्गज खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना अपने करियर को लंबा खींचने के लिए एक रणनीतिक फैसला है.

रोहित ने जल्दबाजी में नहीं लिया फैसला

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने इसे (टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला) जल्दबाजी में नहीं लिया. वह वर्ल्ड कप (पिछले साल अमेरिका में) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन अन्य दो प्रारूपों में खेलने का फैसला उनका था. उन्होंने इस बारे में अच्छी तरह से सोचा होगा कि उनके लिए सबसे अच्छा क्या है.’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या रोहित इंग्लैंड के खिलाफ इस साल जून में होने वाली पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में कप्तानी करने को लेकर आश्वस्त नहीं थे, उन्होंने कहा, ‘‘इस फैसले का इंग्लैंड के आगामी दौरे से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी सोच अगली पीढ़ी को मौका देना होगा, जैसा उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद किया था.’’

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कोच गंभीर ने एक दिन पहले दिया था ऐसा बयान

लाड ने यह भी साझा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित की टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर खेली गई शतकीय पारी उनका सबसे यादगार पल था. रोहित ने 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए थे. उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका पहला टेस्ट शतक था. यह उनकी मेरी पसंदीदा टेस्ट पारी है.‘‘